Advertisement

Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में पिकअप नहीं पकड़ सकी BRS की 'कार', कांग्रेस के 'पंजे' ने रोकी रफ्तार

Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ गया है. राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 119 सीटों में से 64 सीटें अपने नाम की है और सरकार बनाने के लिए 60 के जादुई आंकड़े को पार कर गई है. राज्य में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को 39 सीटें मिली हैं और इस बार राव का सरकार बनाने का हैट्रिक का सपना टूट गया है.

 सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो) सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ गया है. राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 119 सीटों में से 64 सीटें अपने नाम की है और सरकार बनाने के लिए 60 के जादुई आंकड़े को पार कर गई है. राज्य में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को 39 सीटें मिली हैं और इस बार राव का सरकार बनाने का हैट्रिक का सपना टूट गया है. भाजपा को इस बार थोड़ा फायदा मिला है और पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि AIMIM को 7 और CPI को 1 सीट से संतोष करना पड़ा है.

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया. राव का इस्तीफा तेलंगाना के राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है और उनसे सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.

दिग्गज हारे
तेलंगाना चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केवीआर कामरा रेड्डी ने बीआरएस पार्टी के सीएम उम्मीदवार केसीआर और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार रेवंत रेड्डी को हरा दिया है. निवर्तमान विधानसभा में बीआरएस के 101 सदस्य हैं, एआईएमआईएम के 7, कांग्रेस के 5, बीजेपी के 3. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के पास एक विधायक है. एक स्वतंत्र है जबकि एक पद रिक्त है.

इस दक्षिणी राज्य में सरकार बनाने के लिए साधारण बहुमत का आंकड़ा 60 सीटें है. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 2014 से सत्ता में है, जब तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिया गया था और उसने 2018 का चुनाव भी जीता था और उसे हैट्रिक की उम्मीद थी. कांग्रेस ने लगभग एक दशक पुरानी सत्ताधारी पार्टी को सत्ता से हटाने के उद्देश्य से एक उत्साही चुनाव अभियान चलाया और उसमें कामयाब भी हुई.

Advertisement

केसीआर मंत्रिमंडल के छह मंत्री हारे, विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी जीते
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस सरकार के छह मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा. पराजित मंत्री एर्राबेली दयाकर राव, पुव्वाडा अजय कुमार, इंद्रकरण रेड्डी, श्रीनिवास गौड, कोप्पुला ईश्वर और एस निरंजन रेड्डी हैं. विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी ई. श्रीनिवास रेड्डी पर 23,464 मतों के अंतर से जीत हासिल की.

पालकुर्थी में कांग्रेस की यशस्विनी ममीडाला ने दयाकर राव को 47,000 से अधिक वोटों से हराया, जबकि निर्मल में भाजपा के अल्लेटी महेश्वर रेड्डी ने इंद्रकरण रेड्डी को 50,000 से अधिक वोटों से शिकस्त दी. कोप्पुला ईश्वर को धर्मपुरी में कांग्रेस के ए. लक्ष्मण कुमार ने 22,000 से अधिक वोटों से हराया, जबकि निरंजन रेड्डी वानापर्थी में मेघा रेड्डी तुडी से 25,000 से अधिक वोटों से हार गए.

अजय कुमार कांग्रेस के तुम्मला नागेश्वर राव से 48,000 से अधिक वोटों से हार गए, जबकि श्रीनिवास गौड को कांग्रेस के येन्नम श्रीनिवास रेड्डी ने लगभग 19,000 मतों से हराया.

तेलंगाना चुनाव के रिजल्ट अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें


तेलंगाना में कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह 4 या 9 दिसंबर को संभव
तेलंगाना में कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह 4 या 9 दिसंबर को हो सकता है. तेलंगाना पुलिस ने रविवार को कहा कि उसे राज्य कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी ने चार या नौ दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा है. रविवार को उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार से शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया धन्यवाद
तेलंगाना चुनाव नतीजे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मैं तेलंगाना के लोगों को हमें मिले जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमें वोट दिया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करने के अपने मजबूत संकल्प पर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इन चारों राज्यों में जोरदार चुनाव प्रचार किया. मैं हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों को स्वीकार करता हूं और उनकी सराहना करता हूं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और INDIA गठबंधन के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.

केटीआर ने कहा, नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और सीएम केसीआर के बेटे केटी रामा राव ने हार स्वीकार करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'बीआरएस को राज्य की सत्ता में लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं. आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था. लेकिन हम इसे एक सीख के रूप में लेंगे और वापसी करेंगे. जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई, शुभकामनाए.'

Advertisement

हम तेलंगाना में जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, हम तेलंगाना में जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. भाजपा ने राज्य में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. उन लोगों के प्रति मेरा आभार जिन्होंने इन चुनावों में हमारे दृष्टिकोण पर विश्वास दिखाया. मैं तेलंगाना में भाजपा के कार्यकर्ताओं को उनके निरंतर प्रयासों और परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा तेलंगाना और यहां के लोगों की बेहतरी के लिए और भी अधिक मजबूती से काम करेगी.

रेवंत रेड्डी का सोनिया गांधी को धन्यवाद
टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देते हुए रविवार को कहा कि राज्य में सरकार बनाने के बाद तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना पार्टी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत तेलंगाना के शहीदों को समर्पित है.

ओवैसी बोले-तेलंगाना की जनता के फैसले का सम्मान
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, तेलंगाना की जनता ने फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. पिछले 10 साल में केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना में विकास हुआ है लेकिन हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं.

हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले: केटीआर
केटीआर ने कहा कि हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले. मैं लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लोगों ने हमें जो जिम्मेदारी दी है, हम उसे पूरा करेंगे.

Advertisement

चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी को किया सस्पेंड
वोटिंग के दौरान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करना डीजीपी को भारी पड़ गया है. चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement