
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए सारी पार्टियां जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिशों में लगी हैं. इसी बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यूपी में भी फ्री बिजली का वादा किया.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में भी फ्री बिजली का वादा कर चुके हैं. अगले साल इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा. आम आदमी पार्टी सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी.'
यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर जनता का ध्यान खींचने के लिए मनीष सिसोदिया ने बिजली को लेकर घोषणा की है. इससे पहले मनीष सिसोदिया अयोध्या गए थे और वहां पर रामलला के दर्शन किए थे. वहां सिसोदिया के साथ यूपी प्रभारी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे.
यूपी के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 100 प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. ये ही यूपी में आप के संभावित उम्मीदवार हैं. आप ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही थी. उस लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व (35) पिछड़े वर्ग के लोगों को दिया गया है. इस लिस्ट में डॉक्टर,एडवोकेट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियर भी हैं. साथी ही साथ अन्य समाज के वर्ग के लोग भी शामिल हैं.