Advertisement

Agra Election Results 2022 : आगरा की 7 सीटों पर BJP का क्‍लीन स्‍वीप, बेबी रानी मौर्य भी जीतीं

Agra Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: आगरा में 9 विधानसभा सीटें हैं. इनमें आगरा कैंट, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, आगरा साउथ, बाह, ऐतमादपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़ शामिल हैं. आगरा कैंट सीट को बीजेपी ने जीता है.

बेबी रानी मौर्य बेबी रानी मौर्य
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST
  • आगरा कैंट बीजेपी ने जीती
  • आगरा साउथ भी बीजेपी के नाम

Agra Vidhan Sabha Chunav Results 2022 News: आगरा की सारी सीटों का पूरा अपडेट देख सकते हैं. आगरा कैंट से बीजेपी, आगरा रूरल से बीजेपी, आगरा साउथ से बीजेपी, बाह से बीजेपी, आगरा नॉर्थ से बीजेपी, ऐतमादपुर से बीजेपी जीती. फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ भी बीजेपी के ही पाले में रही. कुल मिलाकर आगरा के सारे विधानसभा सीटों के किले बीजेपी ने अपने नाम कर लिए.  

Advertisement

आगरा कैंट विधानसभा सीट रिजल्‍ट 2022 (Agra Cantt Vidhan Sabha Chunav Results 2022): बीजेपी ने मौजूदा विधायक डॉ जीएस धर्मेश को मौका और उन्‍होंने इस सीट को जीत लिया है. आगरा कैंट सीट को डॉ जीएस धर्मेश ने 48697 वोटों से जीता है. यहां से बसपा ने डॉ भारतेंदु कुमार अरुण, समाजवादी पार्टी ने कुंवर चंद, कांग्रेस ने सिंकदर सिंह को मैदान में उतारा था. दूसरे नंबर पर सपा के कुंवर चंद रहे. 

आगरा रूरल विधानसभा सीट रिजल्‍ट 2022 (Agra rural Vidhan Sabha Chunav Results 2022): इस सीट को बीजेपी उम्‍मीदवार बेबी रानी मौर्य ने 76,608 वोटों से जीत लिया है. इस सीट से बीएसपी की किरन प्रभा दूसरे नंबर पर रहीं. इस सीट से राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रत्‍याशी महेश कुमार, कांग्रेस के उपेंद्र सिंह मैदान में थे. 2017 में इस सीट को बीजेपी की हेमलता दिवाकर ने जीता था. 

Advertisement

आगरा साउथ विधानसभा सीट रिजल्‍ट 2022 (Agra south Vidhan Sabha Chunav Results 2022): इस सीट को BJP के योगेंद्र उपाध्‍याय ने 56640 वोटों से जीता है, 2017 में भी उन्‍हीं ने इस सीट को जीता. यहां से बसपा के रवि भारद्वाज, समाजवादी पार्टी के विनय अग्रवाल, कांग्रेस के अनुज शर्मा, मैदान में थे. दूसरे नंबर पर इस सीट पर विनय अग्रवाल रहे. 

बाह विधानसभा सीट रिजल्‍ट 2022 (Bah Vidhan Sabha Chunav Results 2022): बाह से बीजेपी ने मौजूदा विधायक रानी पक्षशलिका सिंह को मैदान में उतारा और उन्‍होंने 24325 वोटों से जीत दर्ज की.  वहीं सपा ने मधुशुदन शर्मा  दूसरे नंबर पर रहे.  बसपा ने नितिन वर्मा, कांग्रेस ने मनोज दीक्षित को टिकट दिया था. 

आगरा नॉर्थ विधानसभा सीट रिजल्‍ट 2022 (Agra north Vidhan Sabha Chunav Results 2022): बीजेपी ने इस बार पुरुषोत्‍तम खंडेलवाल को मौका दिया था. उन्‍होंने 112370 वोटों से जीत दर्ज की, उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्ंदी शब्‍बीर अब्‍बास को मात दी. यहां  से बसपा ने शब्‍बीर अब्‍बास, समाजवादी पार्टी ने ज्ञानेंद्र, कांग्रेस ने विनोद बंसल को मैदान में उतारा था. नॉर्थ सीट 2017 में भाजपा के जगन प्रसाद वर्मा ने जीती थी. 

ऐतमादपुर विधानभा सीट रिजल्‍ट 2022 (Etmadpur Vidhan Sabha Chunav Results 2022): यहां से समाजवादी पार्टी के टिकट पर डॉ विरेंद्र सिंह चौहान, बसपा के प्रवल प्रताप सिंह, कांग्रेस की शिवानी देवी मैदान में हैं.  बीजेपी ने मौजूदा विधायक राम प्रताप सिंह का टिकट काटा और धर्मपाल सिंह को मौका दिया. धर्मपाल सिंह ने बसपा के प्रवल प्रताप को 47924 वोटों से हराया.  

Advertisement

फतेहाबाद विधानसभा सीट रिजल्‍ट 2022 ( Fatehabad Vidhan Sabha Chunav Results 2022): यहां से जितेंद्र वर्मा का टिकट काटकर बीजेपी ने छोटे लाल वर्मा पर विश्‍वास जताया. बसपा ने शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस ने होतम सिंह निषाद, समाजवादी पार्टी ने रुपाली दीक्षित को चुनावी रण में उतारा. यहां से विजयी छोटे लाल वर्मा रहे, उन्‍होंने सपा की रुपाली दीक्षित को 53235 वोटों से हराया. 

फतेहपुर सीकरी विधानसभा रिजल्‍ट ( Fathehpur Sikri Vidhan sabha Chunav Results 2022): यहां से बीजेपी ने मौजूदा विधायक चौधरी उदयभान सिंह का टिकट काटकर बाबूलाल पर दांव लगाया. राष्‍ट्रीय लोकदल के ब्रजेश कुमार, बीसपी के मुकेश कुमार, कांग्रेस के हेमंत सिंह मैदान में थे. बाबूलाल ने रालोद के ब्रजेश को 47269 वोटों से हराया.  

खेरागढ़ विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट 2022 (Kheragarh Vidhan sabha Chunav Result 2022): बीजेपी के सिटिंग एमएलए यहां से महेश कुमार गोएल थे, पर उनकी जगह भगवान सिंह कुशवाहा मैदान में उतारे गए. राष्‍ट्रीय लोकदल के रोहटन, बीएसपी के गंगाधर कुशवाहा, कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार मैदान में थे. इस सीट से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाहा ने कांग्रेस के उम्‍मीदवार सिकरवार को  36497 वोटों से हराया. 

आगरा में कुल मिलाकर 60.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे कम वोटिंग आगरा कैंट में 53.69 प्रतिशत हुई. वहीं सबसे ज्‍यादा वोटिंग फतेहपुर सीकरी 67.89 प्रतिशत में हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement