Advertisement

टिकट न मिलने पर फूट-फूटकर रोए भाजपा के पूर्व नेता, कहा- भ्रूण में ही कर दी गई मेरी हत्या

भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें  भारतीय जनता पार्टी के सेवादार दिगंबर सिंह ढाकरे को टिकट नहीं दिया गया. आगरा में दिगंबर सिंह ढाकरे को फूट-फूट कर रोता देखा गाय. उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर, धोखा दिया है. 

टिकट न मिलने का दर्द आंख से झलका टिकट न मिलने का दर्द आंख से झलका
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • भाजपा नेता रहे दिगंबर सिंह ढाकरे फूट-फूट कर रोए
  • खेरागढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
  • कहा- भाजपा ने जनता और कार्यकर्ताओं के साथ किया धोखा

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है, सभी पार्टियां अपने चुनावी उम्मीदवारों ने नाम की लिस्ट जारी कर रही हैं. उम्मीदवारों की इन लिस्ट से वोटर जितने उत्साहित रहते हैं उससे कहीं ज़्यादा टिकट मिलने की उम्मीद लगा रहे प्रत्याशी. लिस्ट में नाम आया तो क्या कहने और नाम नहीं आया तो अक्सर पार्टी के प्रति नाराज़गी दिखाई जाती है. शुक्रवार आगरा के बीजेपी नेता की ऐसी ही प्रतिक्रिया दिखाई दी, जब टिकट न मिलने का दर्द उनकी आंखों से झलक पड़ा. 

Advertisement

फूट-फूटकर रोए पूर्व नेता

भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें  भारतीय जनता पार्टी के सेवादार दिगंबर सिंह ढाकरे को टिकट नहीं दिया गया. आगरा में दिगंबर सिंह ढाकरे को फूट-फूट कर रोता देखा गाय. उन्होंने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर, धोखा दिया है. 

दिगंबर सिंह ढाकरे ने कहा कि राजनीतिक षड़यंत्रकारियों ने मुझे पैदा होने से पहले ही ख़त्म कर दिया. भ्रूण में ही मेरी हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने खेरागढ़ की जनता और कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

भले ही दिगंबर सिंह ढाकरे को बीजेपी से टिकट न मिला हो, लेकिन वह फिर भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने खेरागढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. दिगम्बर सिंह ढाकरे इसके पहले बसपा से मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि बीजेपी ने खेरागढ़ विधानसभा सीट से भगवान सिंह कुशवाह को टिकट दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement