Advertisement

यूपी: चुनाव से पहले कांग्रेस का विस्तार, सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया को मिली ये जिम्मेदारी

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पैर पसारने की कोशिश में जुटी है. यही वजह है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के अलावा तीन उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 नए सचिव बनाए हैं. इसके अलावा चुनाव अभियान कमेटी, चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी, इलेक्शन समन्वय कमेटी का भी ऐलान किया है.

चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने यूपी में सक्रियता बढ़ा दी है. (फाइल फोटो) चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने यूपी में सक्रियता बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • यूपी में 3 उपाध्यक्ष और 13 महासचिव बनाए गए
  • कांग्रेस ने कई कमेटियों का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने पार्टी का विस्तार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत नेताओं को तमाम तरह की जिम्मेदारियां दी जा रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार किया है. इसके तहत पार्टी ने एक अध्यक्ष के अलावा 3 उपाध्यक्ष और 13 महासचिव बनाए हैं. इसके अलावा पार्टी ने कई कमेटियों का भी गठन किया है. 

Advertisement

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पैर पसारने की कोशिश में जुटी है. यही वजह है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के अलावा तीन उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 नए सचिव बनाए हैं. इसके अलावा चुनाव अभियान कमेटी, चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी, इलेक्शन समन्वय कमेटी का भी ऐलान किया है. 

किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया चुनाव से संबंधित कई कमेटियों का गठन किया गया है. पूर्व राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया को चुनाव अभियान कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इस कमेटी के संयोजक पूर्व सांसद राकेश सचान हैं. इसके अलावा चुनावी रणनीति व प्लानिंग कमेटी का अध्यक्ष राजेश मिश्रा को बनाया गया है. अयोध्या से सांसद रहे निर्मल खत्री को इलेक्शन समन्वय कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है. 

Advertisement

ललन कुमार ने बताया कि चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष के तौर लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सांसद का चुनाव लड़ने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन को जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं मेनिफेस्टो कमेटी की जिम्मेदारी सलमान खुर्शीद के कंधे पर है और संयोजक की जिम्मेदारी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement