Advertisement

अमित शाह बोले- 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

अमित शाह ने कहा, 'हम 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना.'

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • अमित शाह ने लखनऊ में निषाद रैली को किया संबोधित
  • शाह ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में निषाद समाज की 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा. इतना ही नहीं शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

अमित शाह ने कहा, 'हम 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना.' 

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी. 

शाह ने कहा कि जिस प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता. गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो. सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थी. योगी सरकार में सारे माफिया पलायन कर गये हैं. 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया. सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेन्द्र मोदी ने किया. सालों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी. 2019 में मोदी जी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया. 

Advertisement

अमित शाह ने कहा, 'आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी. मोदी सरकार ने देशभर में 3 करोड़ से अधिक मछुआरों के लिए अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन किया और इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का काम किया है.' 

शाह ने लखनऊ में इन योजनाओं की दी सौगात
अमित शाह ने लखनऊ में 155 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम द्वारा बने 1.40 लाख मीट्रिक टन क्षमता के 28 अनाज गोदामों, बैंक मुख्यालय भवन, एसीएसटीआई के हॉल और छात्रावास के जीर्णोद्धार कार्य, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय पर साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर और 13 नई शाखाओं का लोकार्पण किया. साथ ही शाह ने नाबार्ड से वित्त पोषित 294 पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन का उद्घाटन किया. 

इस दौरान शाह ने कहा, पीएम मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर हजारों कॉपरेटिव के साथ न्याय दिया. पीएम मोदी ने काशी में विश्वनाथ मंदिर के बाहर भव्य कॉरिडोर बनाया. रामजन्म भूमि से लेकर विंध्यवासिनी, काशी तक हिंदू भावनाओ का ध्यान रखा गया. वो दिन दूर नहीं जब राम मंदिर का सपना जल्द साकार होगा. 

शाह ने कहा, सीएम योगी ने प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया. सपा बसपा के शासन में सहकारिता का सबसे बुरा हाल हुआ. इस पार्टियों ने सिर्फ अपने परिवार के पोषण के लिए सहकारिता का इस्तेमाल किया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement