Advertisement

पंचायत आजतक 2021: राहुल गांधी तो यूपी में हैं ही नहीं, टांय-टांय हो गया उनका- असदुद्दीन ओवैसी

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज लखनऊ में आज तक की 'चुनावी महाबैठक' हुई. पंचायत आजतक के 'चुनाव का धर्म कांटा!' सेशन में हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शामिल हुए.

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: असदुद्दीन ओवैसी पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:58 AM IST
  • ओवैसी का राहुल गांधी पर हमला
  • बोले- हमें उनके नाश्ते की जरूरत नहीं

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को लखनऊ में आजतक की 'चुनावी महाबैठक' हुई. इस कार्यक्रम के 'चुनाव का धर्म कांटा!' सेशन में शामिल हुए हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यूपी में राहुल गांधी का कुछ नहीं हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने हाल ही में विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया था, लेकिन ओवैसी को इसका न्योता नहीं दिया गया था. जब ओवैसी से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमको न उनके नाश्ते की जरूरत है और न ही हम उनके नाश्ते के लायक हैं.

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "वो खुद यहां पर हार गए. आप किसकी बात कर रहे हैं. अपनी पारंपरिक सीट को हार गए. साउथ में चले गए. वहीं उनको सब अच्छा नजर आ रहा है. यूपी की तो कोई चीज पसंद भी नहीं आती."

आगे ओवैसी ने कहा, "राहुल गांधी तो हैं भी नहीं यहां पर. टांय-टांय हो गए वो यहां पर. कुछ भी नहीं है यूपी में उनका अब."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement