Advertisement

लखनऊ: एंटी CAA आंदोलन का चेहरा रहीं उजमा परवीन ओवैसी की पार्टी में शामिल, चुनाव भी लड़ेंगी

Syed Uzma Parveen Joins AIMIM: सैयद उजमा परवीन कई बार घंटाघर पर झंडा फहराने के एवज में नजर बंद भी की गई थी. लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र की रहने वाली सैयद उजमा ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था.

उजमा परवीन को मिला टिकट उजमा परवीन को मिला टिकट
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • उजमा परवीन को ओवैसी ने दिया टिकट
  • लखनऊ पश्चिम विधानसभा से की दावेदारी

Syed Uzma Parveen AIMIM: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर (NRC) का विरोध करने वाली सैयद उजमा परवीन असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गई हैं. वह विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगी. 

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी ने उजमा परवीन को कानपुर में पार्टी की ‌सदस्यता दिलाई. उजमा परवीन ने लखनऊ की 171 पश्चिम विधानसभा से दावेदारी ठोंकी है. लखनऊ चौक की रहने वाली सैयद उजमा परवीन सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में अपनी आवाज उठा चुकी हैं. खास बात ये है कि उन्‍होंने अपने बच्चे को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था. वह आज भी इसका विरोध कर रही हैं. 

Advertisement

उजमा परवीन ने कोरोना संक्रमण में लोगों के घरों और मस्जिद को भी सेनेटाइज किया था. जिसकी वजह से वह काफी पॉपुलर हो गई थीं. वह अपने घर से पीठ पर पर टैंक लाद लेती थीं और और सैनेटाइज करनके के लिए निकल पड़ती थीं. हालांकि, सैयद उजमा परवीन कई बार घंटाघर पर झंडा फहराने के आरोप में नजरबंद भी की गईं थी. 

AIMIM पार्टी का टिकट मिलने के बाद भी उनकी उनकी मांग है है कि सीएए और एनआरसी कानून वापस लिए जाएं, उसी मांग के साथ वह विधानसभा चुनाव में उतरेंगी. लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र की रहने वाली सैयद उजमा ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ घंटाघर पर हुए प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई थी. 

कई बार हुईं हैं हाउस अरेस्‍ट 

वह इस साल स्‍वतंत्रता दिवस पर भी उजमा घंटाघर पर तिरंगा झंडा फहाराना चाहतीं थी, लेकिन पुलिस ने उन्‍हें इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बाद भी उन्‍हें हाउस अरेस्‍ट किया गया था. वहीं सितंबर, 2020 में कोरोना महामारी के बीच वह थाली और ताली बजाकर सीएम हाउस पर विरोध करने जा रही थीं. तब भी पुलिस ने उन्‍हें हाउस अरेस्‍ट किया था. तब धारा 144 के उल्‍ल्‍लंघन में उन्‍हें नोटिस थमा दिया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement