Advertisement

अखिलेश ने पूछा- इत्र व्यापारी के पास पैसा कहां से आया, मोदी-शाह का जवाब- आपका ही पैसा है...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरदोई में एक जनसभा के दौरान पलटवार किया है. उन्होंने कहा, आज उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा क्योंकि ये पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र बनाने वाले के यहां से निकला है. पीएम मोदी ने भी छापे पर तंज किया है.

कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • अखिलेश यादव को अमित शाह ने दिया जवाब
  • अमित शाह ने कहा, कानपुर में बरामद हुआ पैसा सपा का है

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने के बाद यूपी चुनाव से ठीक पहले राजनीति गरमा गयी है. भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल पूछा था कि बरामद हुआ पैसा किसका है. सवाल पूछने पर पहले तो गृह मंत्री अमित शाह और अब कानपुर में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement

बीजेपी के दोनों शीर्ष नेताओं ने कहा कि यह पैसा समाजवादी पार्टी का ही है. इससे पहले सीएम योगी भी बरामद हुए पैसों को पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का बदबू बता चुके हैं.

PM मोदी बोले- नोटों का पहाड़ सबने देखा

दरअसल अखिलेश यादव ने पूछा था कि छापेमारी में बरामद 194 करोड़ रुपये आखिर किसका है, सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कानपुर की रैली में कहा, बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है.

उन्होंने कहा, 'पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे. पीएम ने कहा कि नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यही उनकी (सपा) उपलब्धि है.'

Advertisement

पकड़ा गया पैसा समाजवादी पार्टी का: अमित शाह

सरकार से अखिलेश के जवाब मांगने पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी हरदोई में एक जनसभा के दौरान पलटवार किया है. उन्होंने कहा, आज उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा क्योंकि ये पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र बनाने वाले के यहां से निकला है.

अमित शाह ने कहा, 'अखिलेश जी हमें डराने की कोशिश न करो, हमने कालेधन को सामाप्त करने की बात की. आज रेड हो रही है तो उन्हें बेचैनी हो रही है, समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से ढाई सौ करोड़ रुपये निकले हैं.

अखिलेश ने पूछा था... किसका है पैसा

बता दें कि अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान राज्य में लगातार हो रही छापेमारी को लेकर निशाना साधते हुए पूछा था कि कानपुर में बरामद 194 करोड़ रुपये किसका है? सरकार को जवाब देना चाहिए, नोटबंदी पूरी तरह विफल रहा है.

इससे पहले इत्र कारोबारी के घर से बरामद पैसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था.

सीएम योगी बरामद पैसों को बता चुके हैं भ्रष्टाचार का बदबू

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मिली करोड़ों की नकदी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा था, 'सपा से जुड़ा एक शख्स 'समाजवादी इत्र' की बात करता था, जिस पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ये कोई परफ्यूम नहीं, बल्कि 'समाजवादी बदबू' है. आज उनकी दीवारों और घरों से 257 करोड़ रुपये और कई किलो सोना-चांदी मिला है. यह पैसा गरीबों का है, जिसे सरकार के संरक्षण में लूटा गया.  "यह 'समाजवादी इत्र' नहीं, 'समाजवादी बदबू' है, जो प्रदेश में फैलाई जा रही है".

Advertisement

 

अब अखिलेश यादव ने भी इन आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने सीएम को झूठा बताते हुए कहा है कि आज ये साबित हो चुका है कि नोटबंदी पूरी तरह फेल थी. उनके मुताबिक आखिर इतना सारा पैसा आया कहा से, हवाई मार्ग से, ट्रेन से या फिर सड़क के रास्ते. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement