Advertisement

CM हाउस को गंगाजल से धुलवाने का मुद्दा क्यों नहीं बना: अखिलेश यादव

Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी के चुनावी माहौल में 'पंचायत आजतक लखनऊ' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ((Akhilesh Yadav) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने खुलकर विचार रखे.

PM मोदी की सुरक्षा पर अखिलेश यादव का बयान. PM मोदी की सुरक्षा पर अखिलेश यादव का बयान.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • PM मोदी सुरक्षा पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
  • अखिलेश यादव ने उठाया विपक्ष की सुरक्षा का मुद्दा

Panchayat Aajtak Lucknow: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा पूरे देश में गरमाया हुआ है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार के आते ही उनकी सुरक्षा भी हटा ली गई थी. यहां तक कि सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से भी धुलवाया था. लेकिन इस बात को कभी मुद्दा नहीं बनाया गया.   

Advertisement

'पंचायत आजतक लखनऊ' कार्यक्रम के 'समाजवादियों को मिलेगी सत्ता?' सत्र में सपा मुखिया अखिलेश ने आगे कहा, मुझे एनएसजी सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही एक दिन अचानक मेरी सुरक्षा हटा दी गई. मतलब उनकी (प्रधानमंत्री) सुरक्षा मजबूत होनी चाहिए, लेकिन विपक्षी नेताओं और आम जनता की जान का कोई महत्व नहीं है. वहीं, इस मौके पर सपा नेता एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास के शुद्धिकरण के मुद्दे को छेड़ा.  

दरअसल, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीएम हाउस को गंगाजल से धुलवाने का मुद्दा गाहे-बगाहे उठाते रहते हैं. सपा नेता का कहना भी है कि 2022 में दोबारा सत्ता में आएंगे तो पूरे मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाएंगे. 

बता दें कि साल 2017 में यूपी में बीजेपी सरकार बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया था. योगी शुद्धिकरण से पहले लखनऊ के वीवीआई गेस्ट हाउस में ही रुके थे, वहां रहकर ही उन्होंने सभी बैठकें और मुलाकातें की थीं. पता हो कि इस सरकारी आवास को 2012 से 2017 तक सीएम रहे सपा नेता अखिलेश यादव ने खाली किया था.    

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement