Advertisement

पंचायत आजतक 2021: 70 लाख नौकरियों का वादा था, आज 4 लाख के पोस्टर लगा रही सरकारः अखिलेश

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: 'पंचायत यूपी 2021' कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने 70 लाख नौकरी का वादा किया था, लेकिन दिया नहीं.

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST
  • बेरोजगारी पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा
  • कहा- BJP सरकार से नौजवान-किसान नाराज

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: लखनऊ में आजतक की ओर से 'पंचायत यूपी 2021' कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर बड़ी बहस हुई. इसी बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे और कोरोना-महंगाई-बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर योगी सरकार पर निशाना साधा.

बेरोजगारी का मसला उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बार नौजवान-किसान सबने सरकार को हटाने का ठाना है, कितने नौजवानों को लाठियां मारी हैं, कितने नौकरी आपने दी? वादा किया था 70 लाख का और 4 लाख के पोस्टर लगा रहे हैं, वो भी असली हैं की नहीं हैं, हमने जब रोजगार की सूची मांगी तो कोई सूची नहीं दी गई.'

Advertisement

पंचायत आजतक यूपी 2021 की लाइव कवरेज यहां पढ़िए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने एक इंवेस्टमेंट समिट किया, जिसमें कई एमओयू साइन किए गए, फिर डिफेंस समिट हुआ, फिर कई एमओयू साइन किए गए, आप बताइए वो एमओयू कहां तक पहुंचा, केवल झूठ बोलना इस सरकार का काम है.'

'बीजेपी मनीफेस्टो बनाती है'

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है. दोनों सरकारों (केंद्र और यूपी) ने उत्तर प्रदेश को आखिरकार क्या दिया? यह सवाल है. यह मेनिफेस्टो नहीं बनाते हैं, मनीफेस्टो बनाते हैं. एक्सप्रेस-वे इनके नहीं हैं. इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है?'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में से समाजवादी नाम हटा दिया और एक्सप्रेस-वे अपना कर लिया. अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएं तो उनसे सवाल किया जाना चाहिए कि जमीन का अधिग्रहण किसने किया था.'

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी कह रहे थे कि एक्सप्रेस-वे महंगा बन रहा था, लेकिन जिस दिन अपने ठेकेदार को एडजस्ट कर लिया, उस दिन पूरी महंगाई खत्म हो गई. आजतक यूपी सरकार ने दूसरी सरकार का फीता ही सिर्फ काटा है. अभी मिर्जापुर में कहा गया कि यूपी की पहली रोप-वे का उद्घाटन किया गया है. वह रोप-वे आखिर किसने बनाई थी?'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement