Advertisement

पंचायत आजतक 2021: क्या हैं शिवपाल के जवाब के निहितार्थ, अखिलेश बोले- वो हमारी मदद ही करेंगे

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: 'पंचायत यूपी 2021' कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिर साफ किया कि हम बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेंगे, छोटे दलों के लिए रास्ते खुले हैं.

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:14 AM IST
  • अखिलेश बोले- छोटे पार्टियों से ही करेंगे गठबंधन
  • कहा- शिवपाल चाचा सरकार बनाए, सम्मान पाए

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और उसकी राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. लखनऊ में आजतक की ओर से 'पंचायत यूपी 2021' कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर बड़ी बहस हुई. इसी बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे और बेबाकी के साथ कई मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने रखी.

Advertisement

गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने फिर कहा, 'हम बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, हम छोटे दलों को साथ लेने का काम करेंगे, यूपी में कांग्रेस छोटा दल है, लेकिन जिन पार्टियों के साथ हम गठबंधन कर चुके हैं उनसे हमारा अनुभव ठीक नहीं रहा है, इसलिए बड़े दलों के साथ हम गठबंधन नहीं करेंगे.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी का पहले से गठबंधन आरएलडी, महान दल, संजय चौहान की पार्टी के साथ है, और दलों को भी साथ लाने की कोशिश की जा रही है.' चंद्रशेखर रावण की पार्टी से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अभी कई दलों से बातचीत चल रही है, इसलिए मैं कुछ बता नहीं सकता हूं.

पंचायत आजतक यूपी 2021 की लाइव कवरेज यहां पढ़िए

'शिवपाल चाचा मदद कर रहे हैं'

Advertisement

चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह हमारी मदद कर रहे हैं. आगे अखिलेश ने कहा, 'देखिए उनका भी एक दल है, उनके लिए जसवंतनगर की सीट छोड़ दी है, उनके साथी अगर समीकरण और परिस्थितियों के हिसाब से ठीक होंगे तो विचार किया जाएगा, सरकार बनाए, सम्मान पाए.'

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा

सपा में शिवपाल यादव की जरुरत के सवाल पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, 'ज्यादातर लोग कहते हैं चुनाव में जो एक्सपर्ट जीताते हैं, वैसा ही एक्सपर्ट चाहिए, शिवपाल चाचा का सवाल नहीं है, पार्टी का कैडर काम कर रहा है, जनता बीजेपी को हराने के लिए तैयार है, चुनाव में जनता ही बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी.'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद लेने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'अभी मेरी बात किसी से नहीं हुई है, समाजवादी पार्टी का संगठन और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूत कर रहा है और अपने बूथ को जीताएगा और 2022 में सरकार बनाएगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement