Advertisement

'बाबा CM ने बनारस जेल में माफिया के साथ चाय-बिस्किट खाई थी', अखिलेश यादव का योगी पर हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री बनारस की जेल में माफियाओं के साथ बैठकर कॉफी-बिस्किट और नमकीन खाया, ड्राईफ्रूट भी खिलवाया.'

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
aajtak.in
  • सहारनपुर,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • सहारनपुर में अखिलेश ने साधा योगी पर निशाना
  • बोले- जेल में जाकर माफियाओं के साथ करते थे मीटिंग

उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ चुका है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर रोज समाजवादी पार्टी (सपा) पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है. बीजेपी के आरोपों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सहारनपुर में जबरदस्त पलटवार किया और कहा कि जिन्हें कानून व्यवस्था को तोड़ना है, वह सपा को वोट न दें.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'किसी मुख्यमंत्री ने जेल में जाकर किसी माफिया के साथ कॉफी-चाय-बिस्किट नहीं खाया होगा, उत्तर प्रदेश के बाबा मुख्यमंत्री बनारस की जेल में माफियाओं के साथ बैठकर कॉफी-बिस्किट और नमकीन खाया, ड्राईफ्रूट भी खिलवाया.'

अखिलेश यादव ने कहा, 'आप खुद पता कर लीजिए, सपा पर आरोप लगाना और झूठ मुकदमे लगाना आदत है, सब पर झूठे मुकदमे लगा रहे हैं.' अखिलेश ने कहा, 'जिन्हें कानून व्यवस्था को तोड़ना है, वह सपा को वोट न दें, कानून व्यवस्था को लेकर जो हमें ठोस कदम उठाने पड़ेंगे वो उठाएंगे, मेनिफेस्टो में पुलिस को और मजबूत बनाने के लिए अहम ऐलान होंगे.'

https://t.co/eXRzxXUByx

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 7, 2022

अखिलेश यादव ने कहा, 'पुलिस की सबसे बड़ी बिल्डिंग सपा सरकार ने लखनऊ में बनाई है, जो यूपी 100 की गाड़ियों के टायर ना बदल पाए हो वो एटीएस सेंटर क्या बनवाएंगे, सारे माफिया भाजपा में हैं। जिनके गृह जनपद में कारोबारी की हत्या कर दी गई माफिया कौन है? लखनऊ में एपल कंपनी के अधिकारी की जान ले ली गई सड़क पर माफिया कौन है?'

Advertisement

सहारनपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी में कभी ऐसा नहीं हुआ कि आपराधिक धाराओं वाले व्यक्ति को सीएम और डिप्टी सीएम बनाया गया हो, सबसे ज्यादा संगीन अपराध के आरोपियों को टिकट देकर भाजपा ने सूची जारी की है.'

पोस्टल बैलेट के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'ललितपुर से लेकर सहारनपुर तक आप जानकारी कर लीजिए बड़े अधिकारियों ने पोस्टल बैलट के लिए छोटे कर्मचारियों के आईडी कार्ड ले लिए हैं फर्जी वोट के लिए. हमने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement