Advertisement

'ठंडे हो गए हैं बीजेपी के नेता', अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने बीजेपी को झूठा कहा और सांड को सीएम का पसंदीदा पशु बताते हुए कहा कि ये खेतों में खूब चर रहा है. सांड को इस चुनाव से भगाने का काम करना है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
  • अखिलेश ने फिरोजाबाद में जनसभा को किया संबोधित

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने सिरसागंज के मंडी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखे प्रहार किए और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने बीजेपी को झूठा कहा और सांड को सीएम का पसंदीदा पशु बताते हुए कहा कि ये खेतों में खूब चर रहा है. सांड को इस चुनाव से भगाने का काम करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोलते हैं. इनसे अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता. छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं, सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वे कहते थे कि सरकार आएगी तो किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. फसल की अब तो कीमत भी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों को बधाई देना चाहते हैं कि वे लगातार कह रहे हैं कि परिवार बड़ा हो गया है. बीजेपी के लोगों का भाषण परिवार को बढ़ावा देने का है. कम से कम हमारे रिश्तेदारों का सफाया करने का काम बीजेपी कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भी पहले चरण का चुनाव हुआ है, बीजेपी के नेता ठंडे हो गए हैं. फ्रिज खराब होने पर मिस्त्री कहता है कि इसका कंप्रेसर खराब हुआ है इसलिए ठंडा नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री क्या कंप्रेसर हैं? उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 लाख पद खाली पड़े हैं. सपा की सरकार बनेगी तो जितने भी रिक्त पद हैं, हम भरेंगे.

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण बहुत से नौजवान ओवरएज हो गए हैं. जरूरत पड़ी तो एज में छूट भी देंगे. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सुबह सबसे पहले उठकर वे (बीजेपी के नेता) आइने में अपना चेहरा देखते हैं. जैसे ही अपना चेहरा देखते हैं, वैसे ही भाषण देना शुरू कर देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement