
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने सिरसागंज के मंडी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखे प्रहार किए और सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने बीजेपी को झूठा कहा और सांड को सीएम का पसंदीदा पशु बताते हुए कहा कि ये खेतों में खूब चर रहा है. सांड को इस चुनाव से भगाने का काम करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोलते हैं. इनसे अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता. छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं, सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि वे कहते थे कि सरकार आएगी तो किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. फसल की अब तो कीमत भी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों को बधाई देना चाहते हैं कि वे लगातार कह रहे हैं कि परिवार बड़ा हो गया है. बीजेपी के लोगों का भाषण परिवार को बढ़ावा देने का है. कम से कम हमारे रिश्तेदारों का सफाया करने का काम बीजेपी कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जब से भी पहले चरण का चुनाव हुआ है, बीजेपी के नेता ठंडे हो गए हैं. फ्रिज खराब होने पर मिस्त्री कहता है कि इसका कंप्रेसर खराब हुआ है इसलिए ठंडा नहीं कर रहा है. मुख्यमंत्री क्या कंप्रेसर हैं? उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 लाख पद खाली पड़े हैं. सपा की सरकार बनेगी तो जितने भी रिक्त पद हैं, हम भरेंगे.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण बहुत से नौजवान ओवरएज हो गए हैं. जरूरत पड़ी तो एज में छूट भी देंगे. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सुबह सबसे पहले उठकर वे (बीजेपी के नेता) आइने में अपना चेहरा देखते हैं. जैसे ही अपना चेहरा देखते हैं, वैसे ही भाषण देना शुरू कर देते हैं.