Advertisement

UP Election 2022: हिजाब के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं अखिलेश, औवैसी ने उठाए सपा प्रमुख पर सवाल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हिजाब के मुद्दे पर लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव का घेर रहे हैं. ओवैसी उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर हिजाब के मसले पर वे चुप क्यों हैं?

असदुद्दीन ओवैसी (File Photo) असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)
आशीष पांडेय
  • लखनऊ,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • सवालों से दूर क्यों भाग रहे अखिलेश- ओवैसी
  • ओवैसी बोले- एक दिन हिजाब पहनने वाली प्रधानमंत्री बनेगी

कर्नाटक में चल रहे हिजाब मुद्दे को यूपी चुनाव में भुनाने की कोशिशें जारी हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब मुद्दे पर सपा चीफ अखिलेश यादव की कथित खामोशी पर सवाल उठाए हें. गुरुवार को भोजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली मेरी बेटी प्रधानमंत्री बनेगी. भारत का संविधान कहता है कि कोई भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है. जब नरेंद्र मोदी ये कहते हैं कि मैंने रेलवे स्टेशन पर चाय बेची तो मुझे भी हक है कि मेरी बेटी एक दिन भारत की प्रधानमंत्री बने.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि सिर पर टोपी या हिजाब पहनने से दिमाग में कोई पट्टी नहीं बंध जाती, बल्कि दिमाग खुल जाता है. संविधान में सभी को इसकी आजादी है. जब अखिलेश से हिजाब और नकाब पर पूछा गया तो अखिलेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. आपने वो वीडियो देखा होगा. सपा के लोग सिर्फ आपसे दरी बिछवाते रहेंगे. आप बीजेपी को हराने के लिए सपा को वोट देंगे तो ऐसा नहीं होगा.

सपा के प्रत्याशियों को आपने कई बार यहां से चुनाव जिताया. उन्होंने कहा कि भोजपुर में अब तक गंगा के ऊपर पुल नहीं बनाया गया है. जब भैया (अखिलेश) की सरकार थी, तब भी उन्होंने गंगा पर पुल बनाने की सुध नहीं ली. सपा वाले अब यहां आ रहे हैं और कह रहे हैं कि सपा को वोट दे दो. हम चांद तारे तोड़कर ला देंगे. लेकिन जब सरकार रही तो उनसे एक पुल नहीं बना. सपा पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि हम चुनाव लड़ रहे हैं. सपा के दलालों को समझना चाहिए. 2017 में यहां पर तो AIMIM का प्रत्याशी नहीं था. फिर भी 2017 में चुनाव हार गए.

Advertisement

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने रामपुर में 12 फरवरी को अखिलेश की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हिजाब के मुद्दे पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने सवाल पूछा था कि आखिर अखिलेश यादव हिजाब के सवालों से दूर क्यों भाग रहे हैं, इसका क्या कारण हैं?. 

हिजाब कोई बच्ची मर्जी से नहीं पहनती- योगी

हिजाब के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि कोई बच्ची अपनी मर्जी से हिजाब नहीं पहनती. वहीं भगवा कपड़ों के सवाल पर सीएम ने कहा कि वह भगवे को किसी अन्य पर थोप नहीं रहे हैं. 

यूपी में 2 चरणों के मतदान पूरे

आजतक ने झांसी में सीएम योगी का इंटरव्यू किया. इसमें योगी से यूपी चुनाव के साथ-साथ हिजाब विवाद पर भी सवाल किए गए. बता दें कि यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका है. वहीं पांच चरणों का मतदान बाकी है. चुनाव से पहले सीएम योगी ने गजवा ए हिन्द का जिक्र क्यों किया? इसपर योगी ने कहा कि जो लोग तालिबान बनाने का सपना देख रहे हैं, दंगाराज लाने का सपना देख रहे हैं, आधी आबादी को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहते हैं उनसे तो यही बोलना पड़ेगा कि गजवा ए हिन्द का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

Advertisement

तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान

अब तीसरे चरण में सेंट्रल यूपी के यादव बेल्ट और बुंदेलखंड इलाके की सीटों पर सियासी दलों ने अपनी जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर कुल 627 उम्मीदवार मैदान में है, जहां पर 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद जिले कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले की 59 सीटे हैं. बृज और यादव बेल्ट के 7 जिले तो बुंलेदखंड के भी 5 जिले शामिल हैं. 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की जिन 59 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से 90 फीसदी सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 2017 के चुनाव में इन 59 सीटों में से 49 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 9 सीट पर सपा और महज एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. बसपा खाता नहीं खोल सकी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement