Advertisement

विधानसभा चुनाव: BJP उम्मीदवारों के समर्थन में अमेरिका में निकली रैली, शामिल हुईं 150 कारें

NRI फॉर इंडिया के बैनर तले इस कार रैली का आयोजन किया गया. कैलिफोर्निया में रहने वाले शचींद्र नाथ NRI फॉर इंडिया के फाउंडर हैं और भारत में हो रहे पांचों प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.

Rally Rally
अंकुर शर्मा
  • बदायूं,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • NRI फॉर इंडिया ने निकाली रैली
  • रैली में शामिल हुईं 150 कारें

देश के पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी की जीत के लिए कैलिफोर्निया के Fremount शहर में भारतीय लोगों ने एक कार रैली का आयोजन किया. इस रैली के माध्यम से NRI बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर भारत मे रह रहे अपने परिवार, मित्र लोगों के लिए बीजेपी को सपोर्ट करने को कहा.

NRI फॉर इंडिया ने निकाली रैली

Advertisement

NRI फॉर इंडिया के बैनर तले इस कार रैली का आयोजन किया गया. कैलिफोर्निया में रहने वाले शचींद्र नाथ NRI फॉर इंडिया के फाउंडर हैं और भारत में हो रहे पांचों प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.

अमेरिका में बीजेपी के लिए रैली

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सिकंदरा बाद (जनपद बुलंदशहर) के रहने वाले शचींद्र नाथ ने फोन द्वारा की गई बातचीत में आज तक को बताया कि उन्होंने देश के पांचों राज्यों के साथ वे अपने मित्र 113 सहसवान विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज और सिकंदराबाद से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीराज सिंह सहित यूपी के तीन भाजपा प्रत्याशियों के लिए आज (अमेरिका के समय के अनुसार रविवार को) कार रैली निकाली. उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ये रैली निकाली गई है.

Advertisement

रैली में शामिल हुईं 150 कारें

उन्होंने बताया कि इस रैली में 200 लोग और तकरीबन 150 कारें शामिल हुई थीं. रैली के बाद सभी लोगों ने योगी सरकार के प्रचार के लिए गाना भी गया- "जो राम को लाये हैं हमको उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवा लहरायेंगे." उन्होंने बताया कि बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए रैली का आयोजन किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement