Advertisement

योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह की 5 साल में बढ़ी 4 साल उम्र, संपत्ति में कई गुना इजाफा

अतरौली विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक व प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह विवादों में हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी उम्र 5 साल में सिर्फ 4 साल बढ़ी है और उनकी संपत्ति में कई गुना इजाफा हुआ है.

 योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • उम्र और संपत्ति को लेकर विवादों में संदीप सिंह
  • 42 लाख से 7.46 करोड़ रुपये हो गई संपत्ति

अलीगढ़ की सबसे चर्चित हॉट सीटों में से एक अतरौली विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक व प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. संदीप सिंह पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाती और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू के बेटे हैं. इस बार संदीप सिंह ने जब अपना नामांकन दाख़िल किया तो वह एक नई चर्चा में आ गए.

Advertisement

संदीप सिंह द्वारा दिए गए हलफनामे में 18.1.2022 को उनकी उम्र 30 वर्ष दर्शायी गई है, जबकि 2017 में दिए गए हलफ़नामे में उन्होंने अपनी उम्र 26 वर्ष दर्शायी थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि 5 सालों में क्या संदीप सिंह की सिर्फ़ 4 साल ही उम्र बढ़ पाई? विपक्ष के लोग इस सवाल को उठा रहे हैं.

इसके अलावा संदीप सिंह की चल संपत्ति को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, 2017 के चुनावी हलफनामे में संदीप सिंह के पास 42 लाख 93 हज़ार 695 रुपये की संपत्ति थी, जो पांच साल में कई गुना बढ़ गई है. 2022 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, संदीप सिंह की संपत्ति 7 करोड़ 46 लाख 57 हज़ार 223 रुपये पहुंच गई है.

2017 में संदीप कुमार सिंह ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था. उस समय उनके पास 1 लाख 11 हज़ार 600 रुपये की नगदी थी. साथ ही उनके 4 बैंक खातों में 24 लाख 22 हज़ार रुपये भी थे. साथ ही 15 लाख रुपये का निवेश LIC में था व शेयर मार्केट में भी ढाई लाख का निवेश था. संदीप ने 2017 में अपनी संपत्ति 42 लाख 93 हज़ार 695 दिखाई थी.

Advertisement

अब 2022 में जब वापस से संदीप कुमार सिंह अतरौली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं, तो उन्होंने अपने द्वारा दिये गए हलफ़नामे में बताया कि उनके पास 2 लाख 70 हज़ार 500 रुपये की नगदी है. साथ ही उनके 7 बैंक खातों में 1 करोड़ 21 लाख रुपये हैं. इसके साथ ही 15 लाख रुपये का निवेश LIC में है. शेयर मार्केट में भी ढ़ाई करोड़ का निवेश दर्शाया गया है. संदीप कुमार सिंह ने 2022 में अपनी संपत्ति की कीमत 7 करोड़ 46 लाख 57 हज़ार 223 दिखाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement