Advertisement

Auraiya Sadar Assembly Seat: सपा के गढ़ में बीजेपी ने 2017 में लगाई थी सेंध, कोविड से MLA की मौत

औरैया विधानसभा सीट: 2012 में यहां सपा के मदन गौतम ने बसपा के कुलदीप दोहरे को करीब 11 हजार मतों से हरा कर तीसरी बार बिधायक चुने गए थे. 2002 में मदन गौतम ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बसपा से ही की थी.

Uttar Pradesh Assembly Election 2022( Auraiya Sadar Assembly Seat) Uttar Pradesh Assembly Election 2022( Auraiya Sadar Assembly Seat)
aajtak.in
  • औरैया,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र दिवाकर विधायक
  • मदन गौतम तीन बार रह चुके हैं विधायक

औरैया जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 993592 है. वहीं औरैया जनपद में कुल पुरुष मतदाता- 544856, कुल महिला मतदाता- 448736 हैं. औरैया सदर (204) विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र दिवाकर विधायक थे. कोविड के चलते 2021 में रमेश दिवाकर की मौत हो गई. 2017 में रमेश दिवाकर ने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा. रमेश दिवाकर को 83580 वोट मिले और वह विधायक चुने गए. वहीं दूसरे नम्बर पर समाजवादी पार्टी के मदन गौतम को 63477 वोट मिले थे. 

Advertisement

2012 में यहां सपा के मदन गौतम ने बसपा के कुलदीप दोहरे को करीब 11 हजार मतों से हरा कर तीसरी बार बिधायक चुने गए थे. 2002 में मदन गौतम ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बसपा से ही की थी. 2002 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले मदन गौतम ने 2003 के अंत तक सत्ता बदलते ही विधायकी से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया था.

बाद में हुए उपचुनाव में मदन गौतम दुबारा विधायक चुन लिए गए. उपचुनाव में मदन गौतम पर चम्बल के डकैतों के सहयोग से जुनाव जीतने का आरोप भी लगा था. यहां रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य का कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं हो पाया है. जिला मुख्यालय होने के बावजूद यहां बिजली आपूर्ति बदहाल रही. 

जब जिले के आधे हिस्से बिधुना में 24 घंटे बिजली आती थी तो यहां 12 से 14 घंटे ही बिजली सप्लाई होती थी. कानून व्यवस्था यहां भी मुख्य मुद्दा है. बीहड़ क्षेत्र के कई गांवों के लोग आज भी बल्ब की रोशनी के लिए तरसते हैं. पंचनद बांध बनाने के लिए राज्य और केंद्र की सरकारों ने लोगों को कई सब्जबाग दिखाये लेकिन आज तक बांध बनाने की शुरुआत नहीं हो पाई. बीहड़ पट्टी में सिंचाई भी मुख्य मुद्दा है. तकनीकी शिक्षा का कोई साधन नहीं है.

Advertisement

और पढ़ें- 'इनके खिलाफ आवाज उठाओगे तो टायर से कुचल दिए जाओगे', अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

औरैया विधानसभा (204) में कुल मतदाता- 325694 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या- 1,77,715 और कुल महिला मतदाताओं की संख्या-147972 है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement