Advertisement

आजम खान की हालत बताते हुए बेटे अब्दुल्लाह का छलका दर्द, आंखों से निकले आंसू

अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, मुकाबला बहुत बड़े लोगों से है. रामपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो अपने पिता को याद करके रो पड़े.

आजाम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम आजाम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • पिता आजम खान को लेकर बेटे अब्दुल्लाह का छलका दर्द
  • अब्दुल्लाह आजम ने कहा, बहुत बड़े लोगों से मुकाबला

यूपी चुनाव से ठीक पहले जेल से बाहर आए आजाम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम योगी सरकार पर हमलावर हैं. रामपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो अपने पिता को याद करके रोने लगे.

पिता आजम खान के साथ जेल में गुजारे गए 23 महीने का जिक्र करते हुए अब्दुल्लाह आजम भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए. अब्दुल्लाह आजम ने पिता के आईसीयू में भर्ती होने का जिक्र करते हुए कहा, यह लड़ाई सीधे तौर पर मौजूदा सरकार से है. इसके अलावा अब्दुल्लाह आजम अपने विरोधियों पर सियासी तीर छोड़ने से भी नहीं चूके.

Advertisement

अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, मुकाबला बहुत बड़े लोगों से है. उन्होंने कहा, मुकाबला सियासत का होगा, दौलत का भी होगा, ज्यादती का भी होगा, नाइंसाफी का भी होगा लेकिन अपने मालिक पर यकीन रखते हुए उन तमाम मुश्किलात का सामना करना होगा.

अब्दुल्लाह आजम ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आजम खान साहब ने मुझे यह पैगाम देकर भेजा था, जब तमाम लोग पूरे जिले के आएं तो उन्हें सबसे पहले यह समझाएं कि उनकी ताकत बहुत बड़ी है. यह वह जिला है जहां एक रात में नारा लगा था वजीरे आजम बनाम आजम तब भी हम जीते थे.'

बहुत बड़ी ताकतों से मुकाबला, मालिक पर भरोसा रखना: अब्दुल्लाह आजम

अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि आज भी मेरे और आपकी खातिर मेरी और आपकी मोहब्बत में एक शख्स 8 बाई 8 की कोठरी में अकेला बंद है, वो मेरे और आपके फैसले का इंतजार कर रहा है आपकी लड़ाई बहुत बड़ी है.

Advertisement

अब्दुल्लाह आजम ने कार्यकर्ताओं से कहा, ना आपकी लड़ाई बहुजन समाज पार्टी से है ना कांग्रेस से हैं. आपकी लड़ाई सरकार से है, आप का चुनाव सरकार से है और सरकार नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह तमाम लोग चुनाव इसलिए नहीं लड़ रहे हैं कि ये चुनाव खुद जीत जाएं बल्कि इसलिए लड़ रहे हैं ताकि आपको चुनाव हराया जा सके.

ऐसा लगा अब नहीं बच पाउंगा: अब्दुल्लाह आजम

अब्दुल्लाह आजम के मुताबिक जब बेगुनाह लोगों को भैंस चोरी, बकरी चोरी, पायल चोरी, मिट्टी चोरी, किताब चोरी और शराब की बोतल चोरी के मुकदमों में बंद किया जाएगा तो इंकलाब तो आएगा ही.

अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि जेल में बीते समय को लेकर मुझे कोई शिकायत नहीं है बस मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि मेरे वालिद को बचा लें क्योंकि उन्होंने बहुत बुरा दौर देखा है, बहुत सी रातें ऐसी आई जैसे आने वाला सवेरा अब देखने के काबिल नहीं बचेगा और जेल में ही मार दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement