Advertisement

Banda Election Result 2022: भाजपा ने बजाया जीत का बिगुल, चारों सीटों पर प्रत्याशी बड़े मार्जिन से विजयी

Banda Election Result 2022: बांदा जिले की 4 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. सभी सीटों के परिणाम को जानें...

Banda Election Result 2022 : तिंदवारी के विधायक अब सपा से चुनाव मैदान में Banda Election Result 2022 : तिंदवारी के विधायक अब सपा से चुनाव मैदान में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • बांदा की 4 सीटों पर कुल 61.88% मतदान
  • चौथे चरण में हुआ जिले की 4 सीटों पर चुनाव
  • भाजपा छोड़ सपा से चुनाव लड़ रहे तिंदवारी विधायक

बांदा जिले की चारों विधानसभा सीटों का परिणाम आ चुका है. जिले में सबसे रोचक मुकाबला तिंदवारी सीट पर रहा. जहां मौजूदा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को बीजेपी का दामन छोड़ सपा में शामिल होने का खामियाजा मिला और हार का सामना करना पड़ा. 

जानें बांदा की सीटों का परिणाम

तिंदवारी सीट (Tindwari Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

तिंदवारी सीट पर भाजपा छोड़ सपा में गए बृजेश कुमार प्रजापति को पार्टी बदलने का नुकसान हुआ. इस सीट से बीजेपी के रामकेश निषाद ने 28,425 वोट से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 86,812 वोट हासिल हुए हैं. जबकि बृजेश कुमार प्रजापति 58,387 वोटों के साथ दूसरे नंबर पररहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के जयराम सिंह 39,450 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं.

Advertisement

बांदा सीट (Banda Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

बांदा सीट पर बीजेपी के प्रकाश द्विवेदी ने 15,214 वोट से जीत हासिल की है. प्रकाश द्विवेदी को 81,557 वोट मिले. जबकि सपा की मंजुला सिंह को 66,343 वोट मिले हैं. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के धीरज प्रकाश 38,284 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

बबेरू सीट (Baberu Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

बबेरू सीट पर सपा प्रत्याशी विशंभर सिंह यादव ने 7,393 वोट से जीत हासिल की है. विशंभर सिंह यादव को 79,614 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अजय कुमार को 72,221 वोट मिले हैं. इस सीट पर बसपा प्रत्याशी रामसेवक शुक्ला 37,009 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रही है.

नरैनी सीट (Naraini Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

Advertisement

नरैनी सीट पर भाजपा के ओम्मानी वर्मा ने 6,719 वोट से जीत हासिल कर ली है. उन्हें 83,263 वोट मिले हैं. जबकि 76,544 वोट के साथ सपा प्रत्याशी किरन वर्मा दूसरे स्थान पर रहे हैं. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी गयाचरण दिनकर 36,871 वोट के साथ तीसरे नंबर हैं. 

इन चारों सीटों पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले गए. चारों सीटों पर कुल 61.88% मतदान हुआ. सबसे अधिक 63.12% मतदान बांदा सीट पर ही हुआ. जबकि नरैनी सीट पर 62.42%, तिंदवारी सीट पर 61.46% और बबेरू सीट पर 60.58% मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनावों में इन चारों सीट से भाजपा ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें : 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement