Advertisement

Bansi Assembly Seat: 7 बार के विधायक हैं बीजेपी के जय प्रताप, 2022 में क्या होगा?

बांसी विधानसभा सीट से यूपी सरकार के मंत्री जय प्रताप सिंह विधायक हैं. जय प्रताप सिंह सातवीं बार बांसी सीट से विधानसभा पहुंचे थे. वे पहली बार साल 1989 के विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय विजयी रहे थे.

यूपी Assembly Election 2022 बांसी विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 बांसी विधानसभा सीट
aajtak.in
  • सिद्धार्थनगर,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह
  • 2007 में सपा के लालजी यादव ने जीती थी बांसी सीट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक विधानसभा सीट है बांसी. पहली बार साल 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र का कुछ भाग बांसी नॉर्थ और कुछ भाग बांसी  साउथ विधानसभा के नाम से जाना जाता था. साल 1957 में इनका नाम बदला और बांसी ईस्ट और बांसी वेस्ट विधानसभा सीट के रूप में नामकरण हुआ. साल 1962 में ये क्षेत्र तीन विधानसभा सीटों में बंट गया जिन्हें  बांसी नॉर्थ, बांसी साउथ और बांसी वेस्ट के नाम से जाना जाता है. इस विधानसभा सीट का नाम बांसी विधानसभा साल 1967 में अस्तित्व में आई.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बांसी विधानसभा सीट साल 1967 से अस्तित्व में आई. इस सीट के लिए अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और इससे पहले इस सीट के लिए तीन विधानसभा चुनाव हुए थे. साल 1969 के बाद इस सीट पर भारतीय जनसंसघ ने पहली बार जीत दर्ज की थी. साल 1967 और 1980 में ये सीट कांग्रेस के खाते में गई. साल 1969 और 1974 में ये सीट भारतीय जन संघ (BJS) के प्रत्याशी माधव प्रसाद त्रिपाठी लगातार दो बार चुनाव में जीते. साल 1977 में JNP के प्रत्याशी हरीश चंद्र चुनाव जीते.

जय प्रताप सिंह (फाइल फोटो)

बांसी विधानसभा सीट से साल 1985 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हरीश चंद्र विजयी रहे थे. इसके बाद इस सीट पर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले जय प्रताप सिंह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उतरे और साल 1989, 1991 के विधानसभा चुनाव में विजय पताका भी फहराई. 1991 में निर्दल उम्मीदवार के रूप में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए जय प्रताप सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. जय प्रताप सिंह 1993, 1996, 2002, 2012 और 2017 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. साल 2007 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर लालजी यादव ने इस सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया. 1989  से 2017  के बीच आठ में से सात बार जय प्रताप सिंह विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. इस सीट पर अब तक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का खाता नहीं खुल सका है.

Advertisement

2017  का जनादेश

बांसी विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जय प्रताप सिंह के खिलाफ 14 प्रत्याशी मैदान में थे. जय प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के लालजी यादव को 18942 वोट से हराया था. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लाल चंद्र निषाद तीसरे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा क्षेत्र विकास की राह में काफी पीछे है. इस विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-धर्म के लोग रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब पौने चार लाख वोटर हैं. यहां की जनता राज परिवार पर भरोसा करती है और शायद इसी का नतीजा है कि पिछले आठ में सात चुनाव में जय प्रताप सिंह विधायक निर्वाचित हुए.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

बांसी विधानसभा सीट से विधायक जय प्रताप सिंह बांसी रजवाड़े से ताल्लुक रखते हैं. राज परिवार के कुंवर होने की वजह से लोग 68 साल के जय प्रताप सिंह पर काफी विश्वास करते हैं. जय प्रताप सिंह यूपी सरकार में चिकित्सा, परिवार और शिशु कल्याण मंत्री हैं. इससे पहले वे करीब ढाई साल तक आबकारी मंत्री भी रहे हैं.

(रिपोर्ट- अनिल कुमार तिवारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement