Advertisement

Bhojipura Assembly Seat: बीजेपी के बहोरन लाल हैं विधायक, बरकरार रख पाएंगे सीट?

भोजीपुरा विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य जीते थे. बीजेपी ने इस बार भी मौर्य पर ही दांव लगाया है. बसपा ने बीजेपी के बागी योगेश पटेल को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

यूपी Assembly Election 2022 भोजीपुरा विधानसभा सीट यूपी Assembly Election 2022 भोजीपुरा विधानसभा सीट
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • बरेली जिले की सीट है भोजीपुरा विधानसभा
  • भोजीपुरा में 14 फरवरी को होना है मतदान 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एक विधानसभा सीट है भोजीपुरा विधानसभा सीट. बरेली की भोजीपुरा विधानसभा सीट ग्रामीण इलाके की सीट है. ये विधानसभा क्षेत्र दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 24, दिल्ली-लखनऊ-पीलीभीत रोड और नैनीताल रोड के इर्द-गिर्द बसा हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में ही धौराटांडा, रिठौरा, देवरनिया, शेरगढ़ नगर पंचायत भी है.

भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में करीब 250 ग्राम पंचायतें आती हैं. इस इलाके के लोग खेती पर निर्भर हैं. भोजीपुरा गांव के नाम पर इस सीट का नाम भोजीपुरा रखा गया. इस विधानसभा क्षेत्र में कस्बाई और ग्रामीण, दोनों इलाके शामिल हैं. ग्रामीण इलाकों में सड़क और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. शिक्षा के क्षेत्र में भी इलाका पिछड़ा हुआ है. विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन हाईवे गुजरते हैं.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

भोजीपुरा विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो यहां कभी किसी एक दल का वर्चस्व नहीं रहा. इस विधानसभा सीट से साल 1957 में कांग्रेस के बाबू राम, 1962 और 1967 में जनसंघ के हरीश गंगवार, 1969 में कांग्रेस और 1974 में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार जीते. 1977 में निर्दलीय हामिद रजा खान जीते तो 1980 और 1985 में कांग्रेस जीती.

ये भी पढ़ें- Siwalkhas Assembly Seat: हर बार विधायक बदलते हैं मतदाता, बीजेपी बरकरार रख पाएगी कब्जा?

भोजीपुरा विधानसभा सीट से 1989 में जनता दल के नागेन्द्र प्रताप, 1991 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुंवर सुभाष पटेल, 1993 में समाजवादी पार्टी (सपा) के हरीश गंगवार, 1996 में बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य, 2002 में सपा के वीरेंद्र सिंह, 2007 में बसपा और 2012 में आईएमसी के टिकट पर शहजिल इस्लाम विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए.

Advertisement

2017 का जनादेश

भोजीपुरा विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य को चुनाव मैदान में उतारा. बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य के सामने सपा के टिकट पर शहजिल इस्लाम चुनाव मैदान में थे. बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के शहजिल इस्लाम को 27764 वोट के अंतर से हरा दिया था.

सामाजिक ताना-बाना

भोजीपुरा विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां करीब साढ़े तीन लाख मतदाता हैं. इस विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात करें तो इसकी गिनती मुस्लिम बाहुल्य सीट में होती है. भोजीपुरा विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में कुर्मी, यादव, मौर्य, कश्यप, साहू मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण, ठाकुर और जाट मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

भोजीपुरा विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में होने जा रहे यूपी चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. यूपी विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. भोजीपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने निवर्तमान विधायक बहोरन लाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने भोजीपुरा सीट से बीजेपी के बागी योगेश पटेल को चुनाव मैदान में उतार दिया है. योगेश पटेल भोजीपुरा के ब्लॉक प्रमुख हैं और बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement