Advertisement

Bijnor District Election Result: बिजनौर जिले में BJP-SP में कड़ा मुकाबला, जीतीं 4-4 सीटें

Bijnor District Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: बिजनौर जिले की आठ सीटों पर बीजेपी-एसपी में कड़ा मुकाबला हुआ. दोनों ही पार्टिय़ों ने जिले की चार-चार सीटों पर अपना कब्जा किया.

UP Assembly Election 2022 Results UP Assembly Election 2022 Results
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:03 AM IST
  • बिजनौर जिले में BJP-SP में कड़ा मुकाबला
  • जिले में दोनों ही पार्टियों ने 4-4 सीटें जीतीं

UP Election 2022 Result: बिजनौर जिले की आठ विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आ गए हैं. जिले में बीजेपी-एसपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही पार्टिय़ों ने जिले की चार-चार सीटों पर अपना कब्जा किया. 

बिजनौर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल? 

चांदपुर: सपा प्रत्याशी स्वामी ओमवेश इस सीट पर जीते हैं. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट कमलेश सैनी को 234 वोटों से हराया. बीएसपी के शकील अहमद और कांग्रेस के उदय त्यागी की हार हुई है. 2017 के चुनाव में बीजेपी की कमलेश सैनी यहां से जीती थीं. 
 
धामपुर: इस सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार राणा जीते हैं. सपा के नईम उल हसन को उन्होंने 203 वोटों से हराया. बीएसपी के ठाकुर मूलचंद चौहान और कांग्रेस के हुसैन अहमद की हार हुई है. 2017 में बीजेपी के टिकट पर अशोक कुमार राणा यहां से जीते थे.

Advertisement

नगीना: यहां से सपा के मनोज कुमार जीते हैं. उन्होंने 26 हजार से ज्यादा वोटों से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर यशंवत सिंह को हराया. कांग्रेस की श्रीमती हैनरीटा और बीएसपी के ब्रजपाल को शिकस्त झेलनी पड़ी. 2017 के चुनाव में मनोज कुमार पारस ने यहां सपा का झंडा बुलंद किया था.

नजीबाबाद: सपा के तसलीम अहमद यहां से भारी मतों से जीते हैं. उन्होंने 23 हजार 770 वोटों से बीजेपी के राजा भारतेंद्र सिंह को मात दी. बीएसपी के शहनवाज आलम और कांग्रेस के मोहम्मद सलीम की हार हुई है. चुनाव- 2017 में SP के तसलीम अहमद यहां से जीते.

नहटौर: बीजेपी के ओमकुमार यहां से जीते हैं. उन्होंने महज 258 वोटों के अंतर से आरएलडी प्रत्याशी मुंशीराम को हराया.बीएसपी की प्रिया सिंह और कांग्रेस की मिनाक्षी की करारी शिकस्त हुई है. बीजेपी के ओमकुमार ने 2017 के चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

नूरपुर: सपा के राम अवतार सिंह यहां 6065 वोटों से जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के चंद्र प्रकाश को हराया. बीएसपी के जियाऊद दीन और कांग्रेस की बाला को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. 

बढ़ापुर: बीजेपी के कुंवर सुशांत सिंह जीते हैं. उनसे 14345 वोटों से सपा के कपिल कुमार हार गए हैं. बीएसपी के मोहम्मद गाजी और कांग्रेस के एहसान अली की भी हार हुई. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के सुशांत कुमार जीते थे.

बिजनौर: बीजेपी की सुचि जीती हैं. उन्होंने 1445 वोटों से आरएलडी के नीरज चौधरी को हरा दिया है. बीएसपी की रुचि वीरा की भी हार हुई. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के सुचि जीतीं थीं.

बिजनौर जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. जिले की आठ विधानसभा सीटों में 66.17 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिले में सबसे ज्यादा चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम बिजनौर में. चांदपुर में 68.72 फीसदी, धामपुर में 67.53 फीसदी, नगीना में 64.28 फीसदी, नजीबाबाद में 66.92 प्रतिशत, नहटौर में 65.53%, नूरपुर में 65.75 फीसदी, बढ़ापुर में 66.89 प्रतिशत के अलावा बिजनौर में 64.20 फीसदी मतदान हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement