Advertisement

UP Chunav: बीजेपी ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, 'यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, फिर से...'

यूपी के चुनावी दंगल पर बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपना थीम सॉन्ग जारी किया है. इस थीम सॉन्ग के बोल सुनकर पूरी चुनावी रणनीति समझ में आ जाती है. 

'यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, फिर से बीजेपी ~ जनता कस के कमर तैयार, फिर से बीजेपी' 'यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, फिर से बीजेपी ~ जनता कस के कमर तैयार, फिर से बीजेपी'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • ईमानदार सोच और दमदार काम का जोर है, तभी तो 'गली-गली यूपी मांगे बीजेपी' का शोर है
  • थीम सॉन्ग लॉन्च करन के बाद, योगी आदित्यनाथ ने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पढ़कर सुनाया

पूरब से पश्चिम तक नई हवा और नई सपा के चुनावी गीत पर अखिलेश यादव का रथ घूमा था. अब इसी हवा और नई सपा पर भारतीय जनता पार्टी ने गीत वाला प्रहार किया है. यूपी के चुनावी दंगल पर बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपना थीम सॉन्ग जारी किया है. इस थीम सॉन्ग के बोल सुनकर पूरी चुनावी रणनीति समझ में आ जाती है. 

Advertisement

इस थीम सॉन्ग को लॉन्च करन के बाद, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपने पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पढ़कर सुनाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' को बीजेपी मूलमंत्र मानकर चलती है. उन्होंने दावा किया कि ईमानदार सोच और दमदार काम का जोर है, तभी तो 'गली-गली यूपी मांगे बीजेपी' का शोर है.

गीत के शुरुआती बोल कुछ इस तरह हैं- 

यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार, फिर से बीजेपी
जनता कस के कमर तैयार, फिर से बीजेपी
सोच जिनकी है ईमानदार, फिर से बीजेपी
काम करती रही जो दमदार, फिर से बीजेपी

'सोच ईमानदार- काम असरदार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार' 

बात अगर बीजेपी के थीम सॉन्ग की करें तो, इस गाने में पूरी कोशिश की गई है कि योगी सरकार में हुए हर एक काम का ज़िक्र हो. फिर चाहे वह अपराधियों पर की गई कार्रवाइयां हों या फिर महिलाओं के प्रति सरकार की ज़िम्मेदारी की. 

Advertisement

किसानों का भी ज़िक्र इस गीत में किया गया है. कहा गया है 'किसान बहुत खुशहाल हुआ है, रौशन पानी घर-घर पहुंचा है'. किसान कानून पर किसान भले ही सरकार से नाराज़ रहे हों , लेकिन इस गीत में किसान बेहद खुश दिख रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों का ज़िक्र भी है, 'गांव-गांव रौशनी घनी है, सड़क बहुत ही कड़क बनी है'.

 

गीत के माध्यम से बीजेपी सरकार का कहना है कि उन्होंने जो भी कहा वह किया है, काशी-अयोध्या को चमकाया है. और इसी आधार पर उन्हें धुंआधार जीत मिलने की उम्मीद है. कुल मिलाकर इस गीत के माध्यम से बीजेपी ने जनता को एक बार फिर अपना बनाने की कोशिश की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement