Advertisement

UP BJP candidate full list: बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट कटे, देखें पूरी लिस्ट

Yogi Adityanath seat: बीजेपी ने आखिरकार सभी चर्चाओं को विराम देते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया है. बीजेपी ने आज 107 उम्मीदवारों की सूची (Bjp candidate first list) जारी की है. इनमें से 83 सिटिंग विधायक थे. 83 में से 63 विधायकों को टिकट दिया गया हैं. 20 विधायकों की टिकट काटे गए हैं.

बीजेपी ने यूपी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की (PTI) बीजेपी ने यूपी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

UP Election: बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. चर्चाओं के विपरित सीएम योगी आदित्यनाथ अब गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथू सीट से टक्कर देंगे. बीजेपी ने नोएडा से मौजूदा विधायक पंकज सिंह को टिकट दिया है. जबकि लोनी से नंदकिशोर गुर्जर को टिकट दिया है. गौतम बुद्ध नगर की तीनों सीटों पर मौजूदा विधायक को ही मिला बीजेपी से टिकट मिला है. नोएडा विधानसभा से मौजूदा विधायक पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. दादरी विधानसभा से तेजपाल नागर की बीजेपी प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. वहीं जेवर विधानसभा से मौजूदा विधायक धीरेंद्र सिंह को टिकट मिला है. 

Advertisement

पूरी सूची यहां देख सकते हैं

1- गोरखपुर शहर- योगी आदित्यनाथ

2-सिराथू- केशव प्रसाद मौर्य

3-कैराना- मृगांका सिंह

4-थानाभवन- सुरेश राणा

5-शामली- तेजेंद्र सिंह

6-बुढ़ाना- उमेश मलिक

7- सरधना - संगीत सोम  

8- गढ़ मुक्तेश्वर - हरेंद्र तेवतिया

9- ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह  

10- दादरी- तेजपाल नागर

11- ख़ैर - अनूप प्रधान 

12- हस्तिनापुर- दिनेश खटीक

13- मेरठ केंट- अमित अग्रवाल 

14- बागपत - योगेश धामा

15- कोल -अनिल पराशर

16- नोएडा -पंकज सिंह  

17- किठोर- सत्यवीर त्यागी

18- साहिबाबाद- सुनील शर्मा 

19-धौलाना- धर्मेश 

20- सिकंदराबाद- लक्ष्मीराज सिंह 

21- बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी 

22- सायना- देवेंद्र चौधरी 

23- ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह 

24- बरौली- जयबीर सिंह 

25- अतरौली- संदीप सिंह 

26- कोल- अनिल पराशर 

27-छाता- लक्ष्मीनारायण 

28- मांट- राजेश चौधरी

29-गोवर्धन- मेघश्याम सिंह 

30- मथुरा- श्रीकांत शर्मा

31- बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव

Advertisement

32-एत्मादपुर- धर्मपाल 

33-आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय

34- आगरा उत्तर- पुरुषोत्तम खंडेलवाल

35- आगरा देहात- बेबीरानी रानी मोर्या

36- फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल

37- वाह- रानी पक्षालिका

38- सहारनपुर नगर- राजीव गुंबर

39-सहारनपुर- जगपाल सिंह 

40- देवबंद- ब्रजेश रावत 

41- नगीना- डॉक्टर यशवंत 

42-बिजनौर- शुचि मौसम 

43- नूरपुर- सीपी सिंह 

44- मुरादाबाद देहात - कृष्णकांत 

45- मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता 

46-चन्दौसी- गुलाबो देवी

47- असमौलि- हरेंद्र सिंह

48- बिलासपुर- बलदेव सिंह 

49- रामपुर- आकाश सक्सेना

50- चरथावल- सपना कश्यप

51- पुरकाजी- प्रमोद उटवाल

52-मुजफ्फरनगर- कपिलदेव अग्रवाल

53-खतौली- विक्रम सैनी

54-मीरापुर- प्रशांत गुर्जर

55-सिवालखास- मनेंद्र पाल सिंह

56-मेरठ- कमल दत्त शर्मा

57-मेरठ- सोमेंद्र तोमर

58-छपरौली- सहेंद्र सिंह 

59-बड़ौत- कृष्णपाल सिंह मलिक

60-लोनी- नंदकिशोर गुर्जर

61- मुरादनगर- अजीतपाल त्यागी

62-गाजियाबाद- अतुल गर्ग

63-मोदीनगर- मंजू सिवाच

64- हापुड- विजयपाल 

65-अनुपशहर- संजय शर्मा

66-डिबई- सीपी सिंह

67-शिकारपुर- अनिल शर्मा

68-छर्रा- रविंद्र पाल सिंह

69-इगलास- राजकुमार सहयोगी

70-आगरा कैंट- डॉ जी एस धर्मेश

71-खेरागढ़- भगवान सिंह कुशवाहा

72-फतेहाबाद- छोटेलाल वर्मा

73- बेहट- नरेश सैनी

74-नकुड़- मुकेश चौधरी

75-रामपुर मनिहारन- देवेंद्र मिम

76-गंगोह- कीरत सिंह गुर्जर

77- नजीबाबाद-भारतेंदु सिंह

78-बरहापुर- सुशांत सिंह

79-धामपुर- अशोककुमार राणा

80-नेहटोर-ओम कुमार

81-चांदपुर- कमलेश सैनी

82-कांठ- राजेश कुमार चुन्नू

83-कुंदरकी- कमल प्रजापति

84-बिलारी- परमेश्वर लाल सैनी

85-संभल- राजेश सिंघल

86-चमरौआ- मोहन कुमार लोधी

87-मिलक- राजबाला

88-धनौरा- राजीव तरारा

Advertisement

89- नौगांवा सादत-देवेंद्र नागपाल

90- अमरोहा- रामसिंह सैनी

91-हसनपुर- महेंद्र सिंह खड़गवंशी

92-गुन्नौर- अजीत कुमार

93-बिसौली- कुशाग्र सागर

94-सहसवान- डीके भारद्वाज

96-बिलसी-हरीश शाक्य

97-बदायूं- महेश गुप्ता

98-शेखूपुर- धर्मेंद्र शाक्य

99-दातागंज- राजीव सिंह

100-मीरगंज- डीसी वर्मा

101-नवाबगंज- डॉ एमपी आर्य गंगवार

102-फरीदपुर- डॉ श्याम बिहारी लाल

103-बिथरी चैनपुर- डॉ राघवेंद्र शर्मा

104- बरेली- डॉ अरुण सक्सेना

105-बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल

106-आंवला- धर्मपाल सिंह

107-कटरा- वीर विक्रम सिंह

108-पुवांया- चेतराम पासी

109- शाहजहांपुर- सुरेश खन्ना

कुछ अन्य उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं.

बीजेपी के अनुसार इस लिस्ट में 83 सीटिंग विधायक थे, उनमें से 20 को टिकट नहीं दिया गया है.

बीजेपी ने आज पहले और दूसरे चरणों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है.

BJP LIST

BJP LIST.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement