Advertisement

बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के जबाव में सपा के सहयोगी दलों की 'बीजेपी हटाओ यात्रा'

सपा पूर्वांचल और पश्चिम यूपी दोनों ही इलाकों में एक साथ बीजेपी के खिलाफ अपने सहयोगी दलों को मुकाबले के लिए उतार रही है. महान दल की 'भाजपा हटाओ यात्रा' यूपी के रुहेलखंड इलाके के पीलीभीत जिले से शुरू होगी और इटावा में समाप्त होगी. वहीं, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा' बलिया से शुरू होगी और 31 अगस्त को अयोध्या में इसका समापन होगा.

अखिलेश यादव और महान दल केशव देव मौर्य अखिलेश यादव और महान दल केशव देव मौर्य
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा
  • सपा के सहयोगी दलों की बीजेपी हटाओ यात्रा
  • सपा और बीजेपी में शह-मात का खेल जारी

मोदी सरकार में उत्तर प्रदेश कोटे से बने मंत्री सूबे में सोमवार से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे, जिसके जरिए वो 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से संवाद कर बीजेपी का माहौल बनाने की कवायद करेंगे. वहीं, विपक्ष ने भी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घेरने की पूरी प्लानिंग कर ली है. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में सपा की सहयोगी महान दल और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) सोमवार से ही 'भाजपा हटाओ यात्रा' शुरू कर रही है. 

Advertisement

सपा के सहयोगी बीजेपी हटाओ यात्रा पर निकले

सपा पूर्वांचल और पश्चिम यूपी दोनों ही इलाकों में एक साथ बीजेपी के खिलाफ अपने सहयोगी दलों को मुकाबले के लिए उतार रही है. महान दल की 'भाजपा हटाओ यात्रा' यूपी के रुहेलखंड इलाके के पीलीभीत जिले से शुरू होगी और इटावा में समाप्त होगी. वहीं, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की 'भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा' बलिया से शुरू होगी और 31 अगस्त को अयोध्या में इसका समापन होगा.

जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में जनक्रांति यात्रा को सपा के वरिष्ठ नेता व  विरोधी दल के नेता रामगोविन्द चौधरी बलिया में हरी झंडी दिखाएंगे. जनवादी जनक्रांति यात्रा 16 अगस्त को बलिया से शुरू होकर 17 अगस्त मऊ, 18 अगस्त सोनभद्र, 23 अगस्त मिर्जापुर, 24 अगस्त भदोही, 25 अगस्त प्रयागराज, 26 अगस्त प्रयागराज. 28 अगस्त आजमगढ़, 30 अगस्त अंबेडकरनगर और 31 अगस्त को अयोध्या में पहुंचेगी. 

Advertisement

वहीं, महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकालेंगे, जिसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. केशव देव मौर्य बरेली, आंवला, बदाऊं, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, कासगंज होते हुए इटावा पहुंचेंगे, जहां इस यात्रा का समापन 27 अगस्त को किया जाएगा. 

बीजेपी की सच्चाई जनता को बताई जाएगी

सपा प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कि यह यात्रा अगले साल 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने के लिए जन जागरूकता फैलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार की कुनीतियों, किसानों की समस्या, मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, फर्जी मुठभेड़, यूपी में विकास योजनाओं को अवरूद्ध किए जाने सहित अनेक मुद्दों से जनता को अवगत कराने का काम करेगी. 

सपा प्रमुख अखिलेश ने बड़ी रणनीति के साथ अपने दोनों सहयोगी दलों की यात्रा की रूप रेखा ऐसे दिन रखी है, जिस दिन बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सूबे में अपनी जन आर्शिवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. ऐसे में सपा के दोनों सहयोगी दलों और बीजेपी के सातों केंद्रीय मंत्रियों को यात्रा का सियासी मकसद लोगों के संवाद स्थापित कर 2022 के विधानसभा चुनाव में माहौल बनाने का है. 

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

Advertisement

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने संसदों ने जन आशीर्वाद यात्रा यूपी के अलग-अलग इलाकों से शुरू की है. इस यात्रा के बहाने वो यूपी की 3 दर्जन लोकसभा सीटों और 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 3500 किमी से अधिक की यात्रा तय करेंगे. जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी प्रदेश महामंत्री, एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल को बनाया गया है.  

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर 16 अगस्त चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचे हैं. वो उन्नाव से मोहान से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर उन्नाव रायबरेली बाराबंकी होते हुए सीतापुर में समाप्त करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा वृंदावन मथुरा से शुरू हुई है, जो मथुरा जिले की विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में खत्म होगी. 

केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल अपनी यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को शुरू करेंगे और समापन मथुरा में होगा. केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को ललितपुर से शुरू करेंगे और झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेंगे, जहां यात्रा का समापन होगा. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा सोमवार को सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचे, वो अपनी यात्रा संडीला हरदोई से शुरू करेंगे और लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अंबेडकर नगर में समाप्त करेंगे.

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयागराज से यात्रा शुरू करेंगी और 19 अगस्त को मिर्जापुर में समापन होगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री पंकज चैधरी भी अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं. वो बारांबकी से अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे. पंकज चौधरी की यात्रा बस्ती, सिदार्थनगर और गोरखपुर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement