Advertisement

UP Election: BJP ने 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.  

BJP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी. (सांकेतिक तस्वीर) BJP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी. (सांकेतिक तस्वीर)
शिल्पी सेन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • 8 में से 5 आरक्षित सीटों पर उतारे एससी उम्मीदवार
  • 4 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर (SC) से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी (SC) से डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर, भरथना (SC) से डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया (SC) से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद (SC) से पूनम संखवार को प्रत्याशी बनाया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि भरथना से सावित्री कठेरिया का टिकट काटकर बीजेपी ने डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे पर विश्वास जताया है. वहीं, आमनपुर से भी मौजूदा विधायक देवेंद्र प्रताप को टिकट न देकर हरिओम वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही औरेया से रमेश दिवाकर की जगह इस बार गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद विधानसभा सीट से निर्मला शंखवार के स्थान पर पूनम संखवार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया तय किया है. 

वहीं, बीजेपी ने पटियाली सीट से ममतेश शाक्य, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा और जलेसर से संजीव कुमार दिवाकर पर ही दोबारा विश्वास जताया है. इसके अलावा किशनी सीट से साल 2017 में हारने वाले संजीव कुमार जाटव को दोबारा टिकट न देकर अबकी बार डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर को चुनावी मैदान में उतारा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement