Advertisement

UP Election: मेरठ में BJP की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचीं

UP Election 2022: भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट को मेरठ में लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. दरअसल वह भाजपा कैंडिडेट के समर्थन में वोट मांग रही थीं. तभी लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.

 बबीता फोगाट (फाइल फोटो) बबीता फोगाट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मेरठ,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांग रही थीं वोट
  • 3 फरवरी को असदुद्दी ओवैसी पर भी हुआ था हमला

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख करीब आती जा रही है, वहीं प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारकों की गतिविधि भी बढ़ गई है. लेकिन कई जगह पर उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में शनिवार को भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर मेरठ में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बबीता फोगाट मेरठ जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में भाजपा कैंडिडेट मनिंदर पाल के समर्थन में प्रचार करने के दौरान वोट मांग रही थीं. तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर आ गए. और उनके काफिले पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. 

बता दें कि नेताओं पर हमले का यह पहला मामला नहीं हैं, बल्कि इससे पहले 3 फरवरी को मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था. ओवैसी की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई. हमले के बाद ओवैसी ने कहा था कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई.

वह बोले कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है. इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement