Advertisement

UP: नाराज ब्राह्मणों को मनाने की कवायद, 300 से ज्यादा सीटों पर सम्मेलन करेगी बीजेपी

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि उन विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण सम्मेलन किए जाएंगे, जहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 10 हजार से अधिक है.

बीजेपी ने 300 सीटों पर ब्राह्मण सम्मेलन करने की बनाई योजना बीजेपी ने 300 सीटों पर ब्राह्मण सम्मेलन करने की बनाई योजना
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति
  • 10 हजार से अधिक ब्राह्मण मतदाताओं वाली सीटों पर किए जाएंगे सम्मेलन

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सभी वर्गों और समाज को साधने में जुटी है. अब पार्टी ने नाराज बताए जा रहे ब्राह्मणों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी यूपी में 300 से ज्यादा सीटों पर ब्राह्मण सम्मेलन करने जा रही है. ये सम्मेलन जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगे. 

Advertisement

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि उन विधानसभा सीटों पर ब्राह्मण सम्मेलन किए जाएंगे, जहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 10 हजार से अधिक है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह यूपी बीजेपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक हुईं थी. इस बैठक में यूपी में नाराज ब्राह्मण समाज को मनाने की रणनीति बनाई गई थी. 

सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. 300 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर केंद्र सरकार में ब्राह्मण मंत्रियों, सांसद और विधायक प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज के लोगों से घर घर जा कर मुलाकात करेंगे और छोटे बड़े सम्मेलन करेंगे. 

इन ब्राह्मण सम्मेलनों और ब्राह्मण समाज के प्रभावी और बड़े लोगों के घर जा कर यें समझाया जाएगा कि विपक्ष झूठ फैला रहा है कि यूपी सरकार से ब्राह्मण समाज नाराज हैं. इसके साथ साथ बताएंगे कि कोरोना महामारी में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का फायदा ब्राह्मण समाज को भी मिला है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement