
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव का माहौल बनना शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है. बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में किए जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों को जनता का खूब प्यार मिल रहा है इससे बीजेपी की नींद उड़ी हुई है.
प्रबुद्ध सम्मेलन की कामयाबी से बौखलाहट-मायावती
मायावती ने कहा कि इन कार्यक्रमों से बीजेपी सर्कल में काफी बौखलाहट है. 15 अगस्त को भी मायावती ने एक ट्वीट कर कहा था कि, 'बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता से बौखला कर पहले इसे रोकने का सरकारी प्रयास और अब इसे 'जातिवादी सम्मेलन’ कहना, बीजेपी की गलत सोच व समझ को ही प्रदर्शित करता है, यह अति-निन्दनीय है.' मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार कई तरह से बीएसपी के प्रबुद्ध सम्मेलन को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.
जनता देख रही है बीजेपी का दोहरा मापदंड
बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि जनता बीजेपी के इस दोहरे मापदंड को देख रही है और इसका सही जवाब देगी.
बीजेपी तरह तरह के हथकंडों के जरिए बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है. मायावती ने कहा कि बीजेपी की ये हरकत शर्मनाक और निंदनीय है.
यूपी चुनाव: बसपा और कांग्रेस की सक्रियता से क्या अखिलेश यादव बेचैन हैं?
यूपी बीजेपी द्वारा बीएसपी को सत्ताभोगी बताए जाने पर भी मायावती ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है. दरअसल बीजेपी ने एक पोस्टर में मायावती और अखिलेश को सत्ताभोगी और सीएम योगी को कर्मयोगी बताया था.
जन आशीर्वाद यात्रा की बजाय बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा निकालती बीजेपी
मायावती ने कहा कि केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सोमवार से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है. बेहतर होता अगर पार्टी अपनी इस यात्रा को बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा के रूप में निकालती. पूर्व यूपी सीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में प्रशासन कोरोना नियमों को कितना निभा पाएगी, ये देखने की बात है.
मायावती ने कहा कि यूं तो बीजेपी आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है लेकिन अगर बीएसपी अपना प्रबुद्ध सम्मेलन करती है तो इन्हें बाढ़ की याद आती है, ये इनका दोहरा चरित्र नहीं तो क्या है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बीएसपी ने अपने संसाधनों से जनता की भरपूर मदद की है.