Advertisement

बदायूं: सपा प्रत्याशी का बीजेपी नेताओं को धमकी देने का वीडियो वायरल

सपा ने बदायूं की सहसवान सीट से मौजूदा विधायक ओमकार सिंह यादव की जगह उनके बेटे ब्रजेश सिंह यादव को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद ब्रजेश का एक वीडियो वायरल होने लगा है.

सपा प्रत्याशी ब्रजेश सिंह यादव सपा प्रत्याशी ब्रजेश सिंह यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • सहसवान सीट से सपा प्रत्याशी का वीडियो
  • वीडियो में बीजेपी नेताओं को धमकी दे रहे हैं ब्रजेश

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही समाजवादी पार्टी (सपा), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), कांग्रेस समेत सभी चरणवार तरीके से अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं. प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही उनके पुराने 'विवादित' वीडियो भी वायरल होने लगे हैं. ऐसा ही मामला बदायूं में सामने आया है.

सपा ने बदायूं की सहसवान सीट से मौजूदा विधायक ओमकार सिंह यादव की जगह उनके बेटे ब्रजेश सिंह यादव को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद ब्रजेश का एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह मंच पर खड़े होकर बीजेपी नेताओं को ललकार रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर मैंने अपने लड़कों को छूट दी तो बीजेपी नेताओं को ठिकाने नहीं मिलेंगे.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी ब्रजेश सिंह यादव कह रहे हैं, 'कोई बीजेपी का नेता सुन रहा हो तो सुन ले.. रहने के लिए ठिकाने नहीं मिलेंगे, अगर मैंने लड़कों को छूट दे दी तो. शराफत जिंदा है हमारे अंदर आज भी. गलत काम नही करते हैं.' इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्रजेश सिंह यादव ने कहा कि ये दो साल पुराना वीडियो है.

यहां देखें वीडियो-

इससे पहले मेरठ शहर से बीजेपी प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के कमल दत्त शर्मा के घर आने को लेकर उनका (कमल दत्त शर्मा) से विरोध जता रहा था. साथ ही महिला को थप्पड़ मारने की बात कह रहा था. यह वीडियो भी काफी पुराना बताया जा रहा है.

Advertisement

भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा को शहर विधानसभा सीट से भाजपा ने टिकट दिया है, जिसके बाद कमल दत्त शर्मा के खिलाफ कुछ वीडियो वायरल की गई हैं. हालांकि वीडियो पुरानी है और वीडियो का आधार बताकर कमल दत्त शर्मा का विरोध किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement