Advertisement

Bulandshahr Result 2022: बुलंदशहर में भाजपा ने मौजूदा विधायकों के टिकट काट चली थी नई चाल, जानिए क्या रहा नतीजा

Bulandshahr Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: बुलंदशहर में कुल मिलाकर 7 विधानसभा सीटें हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा वोटिंग सिंकंदराबाद में 68.18 प्रतिशत हुई. जिले में अनूपशहर, बुलंदशहर, डिबाई, खुर्जा, शिकारपुर, सिकंदराबाद, स्‍याना शामिल हैं.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST
  • बुलंदशहर में हैं सात विधानसभा सीटें
  • बीजेपी ने सभी सीटों पर कर लिया कब्जा

Bulandshahr Vidhan Sabha Results 2022 Updates: बुलंदशहर के अंदर 7 विधानसभा सीट हैं. इस बार सबसे कम वोटिंग अनूपशहर में 62.86 प्रतिशत हुई. वहीं सिंकदराबद में 68 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हुई. बुलंदशहर के अंदर कुल मिलाकर अनूपशहर, बुलंदशहर, डिबाई, खुर्जा, शिकारपुर, सिकंदराबाद, स्‍याना शामिल हैं. 

बुलंदशहर की 6 सीटों का रिजल्‍ट 

अनूपशहर विधानसभा चुनाव का रिजल्‍ट (Anupshahr Vidhansabha Result 2022 Update): यह वह सीट है जहां सपा और रालोद ने अपने कैंडीडेट को नहीं उतारा है. गठबंधन ने इस सीट से एनसीपी के केके शर्मा को समर्थन दिया था. इस सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार गजेंद्र सिंह, बीएसपी उम्‍मीदवार रामेश्‍वर, बीजेपी के उम्‍मीदवार मौजूदा विधायक संजय कुमार शर्मा हैं. संजय कुमार इस सीट पर जीते हैं. 

Advertisement

बुलंदशहर विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट (Bulandshahr Vidhan Sabha Result 2022): इस सीट बीजेपी ने मौजूदा विधायक विरेंद्र सिंह सिरोही का टिकट काटकर प्रदीप कुमार चौधरी को टिकट दिया था. इन्होंने पार्टी को फिर जीत दिलाई है. यहां से राष्‍ट्रीय लोकदल के उम्‍मीदवार मोहम्‍मद युनूस, कांग्रेस से सुशील चौधरी, बसपा से मोहम्‍मद मोबिन कल्‍लू कुरैशी और आप से विकास शर्मा मैदान में थे.  

डिबाई विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट 2022 (Debai Vidhan Sabha Result 2022): डिबाई से बसपा ने करन पाल सिंह, बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत का टिकट काटकर चंद्रपाल सिंह को मौका दिया. सपा के टिकट पर हरीश कुमार, कांग्रेस के टिकट पर सुनीता देवी और आप के टिकट पर मनोज चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर चंद्रपाल सिंह ने बीजेपी को जीत दिलाई है.

खुर्जा विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट 2022 (Khurja Vidhan Sabha Result 2022): कांग्रेस ने सीट से तुक्‍की, समाजावादी पार्टी ने बंशी सिंह, बीजेपी ने विजेंद्र सिंह का टिकट काटकर मीनाक्षी सिंह को मौका दिया. बसपा के टिकट पर विनोद मैदान में हैं. मीनाक्षी सिंह ने बीजेपी को निराश नहीं किया है. उन्होंने इस सीट पर बाजी मार ली है.

Advertisement

शिकारपुर विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट (Shikarpur Vidhan Sabha Result 2022): बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा विधायक अनिल कुमार पर दांव चला था. अनिल से इस सीट पर कब्जा कर लिया है. उनका मुकाबला राष्‍ट्रीय लोकदल के किरनपाल सिंह, बसपा के मोहम्‍मद रफीक और कांग्रेस के जियाउररहमान से था. 

सिंकदराबाद विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट (Sikandrabad Vidhan Sabha Result 2022): इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक बिमला सिंह सोलंकी का टिकट काट दिया, उनकी जगह पर लक्ष्‍मी राज को मौका दिया गया. लक्ष्मी से बीजेपी को जीत दिलाई है. वहीं इस सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट पर राहुल यादव मैदान में थे. राहुल यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.  

स्‍याना विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट 2022 (Syana Vidhan Sabha Result 2022 ): इस सीट से बसपा सुनील कुमार, बीजेपी ने मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, राष्‍ट्रीय लोकदल ने दिलनवाज खान, कांग्रेस ने किसान आंदोलन से चर्चा में आईं पूनम पंडित को टिकट दिया था. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement