Advertisement

UP: 'मेरी गाड़ी पर सपा के लोगों ने हमला किया, मुझपर भी रॉड से किए वार,' बीजेपी उम्मीदवार का आरोप

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश जायसवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है.

वाहन पर निशान दिखाते बीजेपी के उम्मीदवार वाहन पर निशान दिखाते बीजेपी के उम्मीदवार
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • चंदौली के मुगलसराय से उम्मीदवार रमेश जायसवाल का आरोप
  • केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने की घटना की निंदा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से ऐन पहले चंदौली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी के काफिले पर हमले का मामला आया. बीजेपी ने हमले के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री और चंदौली के सांसद डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने चुनाव आयोग से इस घटना का संज्ञान लेने की अपील की है.

Advertisement

बताया जाता है कि घटना चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुरवा गांव की है. बीजेपी उम्मदीवार रमेश जायसवाल ने अपनी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों के हमले के निशान दिखा रहे हैं. दरअसल, चंदौली की मुगलसराय विधानसभा सीट से रमेश जायसवाल बीजेपी के प्रत्याशी हैं. चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से थोड़ी देर पहले अली नगर कोतवाली क्षेत्र के जफरपुरवा गांव में जनसंपर्क के लिए जा रहे थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय को भी शामिल होना था.

बीजेपी उम्मीदवार रमेश जायसवाल और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय

बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल का आरोप है कि वे और उनके समर्थक अभी गांव से बाहर ही पहुंचे थे कि तभी सैकड़ों की तादाद में लड़कों ने काफिले पर हल्ला बोल दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का अंतिम दौर था, हमें जफरपुरवा में जाना था. जैसे ही कार्यक्रम स्थल की तरफ गाड़ी घुमाई तो वहां चार-पांच लड़के खड़े थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या बात है, आप लोग ठीक-ठाक तो हैं ना. मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या मामला है. अभी पूछ ही रहा था कि उन लोगों ने कहा कि तुम लोग जाओ यहां से. उस दौरान मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. ये लोग ऐसे कैसे बात कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि उतनी ही देर में सौ-डेढ़ सौ लड़के हाथ में डंडा-झंडा लेकर दौड़ते हुए आए और हमारी गाड़ी को घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे. वे लोग मारो-मारो कहने लगे. गाड़ी से बाहर निकला, वे सब मेरी गाड़ी पर प्रहार करने लगे. जब गाड़ी से बाहर निकला, काले रंग का कपड़ा पहने एक लड़ने ने मुझ पर राड से वार किया. मैं बाल-बाल बचा. बाद में जब गांव के लोग दौड़े तब ये सब भागे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement