Advertisement

पंचायत आज तक 2021: मायावती के सवाल पर बोले चंद्रशेखर- मुझसे कोई इनसिक्योरिटी है उन्हें शायद

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: भीम आर्मी चीफ ने आगे मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायवती की राजनीति में BSP पीछे गई है. इसलिए दलितों में झटपटाहट है.

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • चंद्रशेखर आजाद का मायवती पर तंज
  • बीजेपी की बी टीम कहने पर नाराजगी भी जताई

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर तंज कसा है. 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि मायावती को उनसे कोई इनसिक्योरिटी है. चंद्रशेखर ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि मायावती उनको बीजेपी की बी टीम कहती हैं.

'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद से सवाल किया गया था कि क्या मायावती से उनकी बात होती है? इसके जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'वह आपके चैनल पर भी सीधे से बात नहीं करतीं. मेरी भी उनसे कोई बात नहीं होती.' चंद्रशेखर ने आगे कहा, 'मुझसे उनको कोई इनसिक्योरिटी हैं शायद. वह मुझे बीजेपी का एजेंट कहती हैं. मुझसे बात नहीं करती.'

Advertisement

मायावती के राज में BSP पिछड़ गई - चंद्रशेखर आजाद

भीम आर्मी चीफ ने आगे मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायवती की राजनीति में BSP पीछे गई है. इसलिए दलितों में झटपटाहट है. उन्होंने कहा कि जनता उनके बीच आने वाले नेता को पसंद करती है. जो उनके लिए सड़क पर उतरकर आवाज उठाए.

क्या चंद्रशेखर चाहते हैं कि मायावती दलितों की कमान उनको सौंप दें? इसपर चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा नहीं है. वह सिर्फ यह चाहते हैं कि एकबार दलित उनपर भरोसा करें.

दलितों ने जो सहा, उसका बदला लिया जाएगा - चंद्रशेखर आजाद

यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछले चार साल में जो हुआ वह गंगा में बहती लाशों और हाथरस कांड ने बता दिया है. वह बोले कि दलितों ने जो सहा है, उसका बदला लिया जाएगा. वह बोले कि उम्मीद है कि 2022 में आजाद पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement