Advertisement

'इतनी लाठियां बरसाईं, वो गुंडा-मवाली है क्या?' जयंत चौधरी की पत्नी का Video Viral

Charu chaudhary viral video: जयंत चौधरी की पत्‍नी चारू चौधरी (Charu chaudhary w/o Jayant Chaudhary ) का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां वह उस बात का जिक्र कर रही हैं, जब जयंत को हाथरस में यूपी पुलिस ने लाठियां मारीं थी.

चारु चौधरी, जयंत चौधरी चारु चौधरी, जयंत चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • जयंत चौधरी पर हाथरस में बरसाईं गईं थी लाठियां
  • जयंत की पत्‍नी ने की थी वीडियो में भावुक अपील

Jayant chaudhary wife Charu viral video: राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी (RLD Chief Jayant Chaudhary) की पत्‍नी चारु चौधरी का एक इमोशनल वीडियो (Charu viral video Emotional Video) वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी पत्‍नी ये कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे पति पर लाठियां क्‍यों बरसाईं गईं? क्‍या वो गुंडा-मवाली है क्‍या? राष्‍ट्रीय लोकदल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है? 

Advertisement

सोशल मीडिया पर तमाम राजनैतिक दल एक दूसरे को बयानों से घेरने की कोशिश कर रहे हैं. चारू चौधरी का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह कह रही हैं, 'क्‍या मतलब था मेरे पति पर इतनी लाठियां बरसाने का, गुंडा है वो ...मवाली है? क्‍या गलत किया था जयंत चौधरी ने? ठीक है आप प्रशासन हैं, आप सरकार हैं... आपका मन चाहा तो आपने उन पर लाठियां बरसा दीं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि उन लाठियों का पूरा हिसाब पश्चिम उत्‍तर प्रदेश देगा'. 

चौधरी जयन्त जी पर बरसाई गई लाठियों का हिसाब पश्चिम उत्तर प्रदेश लेगा।#22_में_जयंत pic.twitter.com/kUPNoLiGRT

— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 8, 2022


कुल मिलाकर चारु चौधरी का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वह इस बयान से कई राजनैतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं. बहरहाल, आज चारू चौधरी ने मथुरा में जाकर मतदान किया. 

Advertisement

श्रीमती चारू चौधरी जी ने मथुरा जाकर मतदान किया। आप सभी से आग्रह है अपने घरों से निकलें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी गठबंधन के पक्ष में वोट कर नौजवानों और किसानों की सरकार बनाएं। pic.twitter.com/WtoQSjZKmt

— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 10, 2022

RLD आई रे वायरल 

आरएलडी ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्‍ट किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं. पार्टी ने #RLD_आई_रे नाम से चुनावी गाना भी बनाया है. 

बच्चें-बुजुर्ग और जवान सब एक स्वर में कह रहे है-#RLD_आई_रे pic.twitter.com/QjxBLn3Msz

— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 9, 2022

हाथरस में जयंत चौधरी को लाठियां मारी गईं थीं 
दरअसल, जयंत चौधरी पर साल 2020 के अक्‍टूबर में उस समय यूपी पुलिस ने लाठियां बरसाईं थी, जब वह हाथरस रेप विक्टिम से मिलने के लिए गए थे. इसके बाद पश्चिमी यूपी की राजनीति पूरी तरह से बदल गई थी. यूपी विधानसभा चुनाव में राष्‍ट्रीय लोकदल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. जिसके तहत जयंत चौधरी और अखिलेश यादव मिलकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. यूपी में कुल मिलाकर 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहा है . 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement