Advertisement

Chitrakoot Result: चित्रकूट में चला सपा के अनिल कुमार का जादू, मानिकपुर में अविनाश चंद्र जीते

UP Assembly Election 2022 Results: चित्रकूट विधानसभा सीट में सपा के अनिल कुमार ने बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को हराया. तो वहीं, मानिकपुर सीट से अपना दल सोनेलाल के अविनाश चंद्र द्विवेदी जीते. उन्होंने सपा के वीर सिंह पटेल को हराया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • चित्रकूट,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • चित्रकूट में सपा के अनिल कुमार जीते
  • अविनाश चंद्र ने जीती मानिकपुर सीट

चित्रकूट विधानसभा सीट में सपा के अनिल कुमार ने बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को 20876 वोटों से हराया. तो वहीं, मानिकपुर सीट से अपना दल सोनेलाल के अविनाश चंद्र द्विवेदी जीते. उन्होंने सपा के वीर सिंह पटेल को 1048 वोटों से हराया.

चित्रकूट जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

चित्रकूट: सपा के अनिल कुमार 20876 वोटों से जीते.बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय दूसरे नंबर पर रहे. यहां से बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जन अधिकार पार्टी के अविनाश चंद्र त्रिपाठी, आप से संतोषीलाल उर्फ पिंटू और बसपा से पूष्पेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा.. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में चित्रकूट विधानसभा सीट में कुल 12 लोगों ने उम्मीदवारी की थी.  इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कुल पड़े 2 लाख 21 हजार 230 वोटों में से 90 हजार 366 (41.52 प्रतिशत) वोट पाकर विजयी हुए थे.

Advertisement

मानिकपुर: अपना दल सोनेलाल के अविनाश चंद्र द्विवेदी 1048 वोटों से जीते. सपा से वीर सिंह पटेल दूसरे नंबर पर रहे. आप के अविनाश चंद्र त्रिपाठी, कांग्रेस से रंजना भारती लाल पाण्डेय और बसपा से बलवीर पाल ने भी चुनाव लड़ा. मानिकपुर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आरके पटेल को उम्मीदवार बनाया. चित्रकूट सदर विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व विधायक आरके पटेल बीजेपी के टिकट पर मानिकपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने आरके पटेल को उम्मीदवार बनाया और वे जीतकर संसद में पहुंच गए. आरके पटेल के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुए. उपचुनाव में बीजेपी ने आनंद शुक्ल को उम्मीदवार बनाया और वे जीतने में सफल रहे.

बता दें, चित्रकूट ही वह स्थान है जहां पर अपने वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम ने भ्राता लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ लगभग साढ़े 11 वर्ष व्यतीत किए थे. चित्रकूट को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है और यह अपनी प्राकृतिक सुषमा के लिए काफी मशहूर था. 2011 की जनगणना के अनुसार चित्रकूट की कुल आबादी 9 लाख 91 हजार 730 थी जिनमें से पुरुषों की संख्या 5 लाख 27 हजार 721 और महिलाओं की संख्या 4 लाख 64 हजार 9 थी. इस विधानसभा के 87.03% लोग ग्रामीण क्षेत्रों में और 12.79% लोग शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं. लिंग अनुपात के हिसाब से चित्रकूट विधानसभा में प्रति एक हजार पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं की संख्या सिर्फ 879 है.

Advertisement

वहीं, चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट का पठारी भाग डकैतों के पनपने, पुलिस से बचने और अपराध करने के बाद सीमावर्ती मध्य प्रदेश में चले जाने के लिए चर्चित रहा है. साढ़े सात लाख के इनामी दस्यु सरगना शिव कुमार उर्फ ददुआ, अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया जैसे दुर्दांत डकैत मानिकपुर के जंगलों में रहकर अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे. बदले हालात में ये इलाका अब डकैतों से मुक्त हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement