Advertisement

Panchayat AajTak: CM योगी के जाति वाले माफिया पर क्यों नहीं चलता बुल्डोजर, SP नेता का सवाल

Panchayat AajTak के मंच पर सपा प्रवक्ता सपा प्रवक्ता मनोज सिंह धूपचंदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा जातिवादी बताते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के घर पर तो बुल्डोजर चलते हैं, लेकिन योगी के जाति वाले माफियों पर क्यों बुल्डोजर नहीं चलते हैं? साथ ही उन्होंने प्रदेश के टॉप माफियों की लिस्ट जारी करने की मांग की.

आजतक पंचायत कार्यक्रम में मोहसिन राज, डॉ. एमएच खान, मनोज सिंह धूपचंदी आजतक पंचायत कार्यक्रम में मोहसिन राज, डॉ. एमएच खान, मनोज सिंह धूपचंदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • 'टॉप माफियाओं की लिस्ट जारी करे सरकार'
  • सपा ने बताया योगी को सबसे बड़ा जातिवादी नेता

Panchayat AajTak Varanasi: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले शुक्रवार को 'पंचायत आजतक' वाराणसी में हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता और यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री मोहसिन रजा, सपा प्रवक्ता मनोज सिंह धूपचंदी और बसपा प्रवक्ता डॉ. एम एच खान शामिल हुए. इस दौरान सपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा जातिवादी बताते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के घर पर तो बुल्डोजर चलते हैं, लेकिन योगी के जाति वाले माफियों पर क्यों बुल्डोजर नहीं चलते हैं? 

Advertisement

सपा प्रवक्ता मनोज सिंह धूपचंदी ने कहा कि बीजेपी झूठ का फूल है. उत्तर प्रदेश के टॉप माफिया आज सारे के सारे बीजेपी में है. सीएम योगी पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ घोर जातिवादी हैं. प्रदेश में उनसे बड़ा कोई भी नेता जातिवादी नहीं है. पूर्वांचल के जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली और गाजीपुर से लेकर बनारस तक देख लीजिए कौन जाति के माफिया हैं. योगी अपने जाति वाले इन माफियों के घरों पर बुल्डोजर नहीं चलवाते हैं. 

मनोज धूपचंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मल्लाह मारे जाएंगे, प्रजापित के घर तोड़े जाएंगे. अनुसूचित जाति, पिछड़े, यादव और मुस्लिम मारे जाएंगे और उनके घरों को बुल्डोजर से तोड़े जाएंगे. लेकिन योगी के जाति के लोग क्यों नहीं मारे जा रहे हैं और उनके जाति के माफियों पर सरकार क्यों कार्रवाई नहीं करती है. सपा नेता ने कहा कि योगी सरकार माफियाओं की लिस्ट जारी करें और सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. पांच साल सरकार के होने जा रहे हैं, लेकिन योगी के जाति के माफियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. 

Advertisement

सपा नेता ने गाजीपुर में बाहुबली नेता चंचल सिंह का नाम लेकर कहा कि बताए कि योगी सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन किया लिया गया. धनजंय सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि बगल में जौनपुर के माफिया है, जिस पर सरकार ने किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे साफ पता चलता है कि योगी आदित्यना कितने बड़े जातिवादी हैं. सपा नेता पूरी चर्चा के दौरान यूपी के माफियाओं की लिस्ट जारी करने की मांग करते रहे. 

सपा नेता के योगी आदित्यनाथ पर जातिवाद के आरोप लगाने के सवाल पर यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, जो भी अपराधी है, उन पर कार्रवाई बार-बार होगी. यूपी अपराध मुक्त हुआ है. योगी सरकार में अपराधियों के कमर तोड़ने का काम किया है. समाजवादी लोग ही माफियाओं और भ्रष्टाचारियों को अपने मंच पर ले जाते और बैठाने का काम करते थे. चुनाव आते ही सपा नेताओं को फिर माफिया याद आने लगे हैं. 

मोहसिन राज ने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. महिलाएं सुरक्षित हैं और कानून राज का कायम है. प्रदेश में अब न तो कोई टिकट बेचा जा रहा और न ही पैसे पर नौकरी मिलती. सूबे में कौन लोग थे, जो अवैध धर्मांतरण कराने वाले लोगों को लेकर घूमते थे, लेकिन आज न तो उनके मंचों पर कोई भी टोपी वाला नहीं दिख रहा है. योगी सरकार ने बिनाभेदभाव के काम करती है. हम लोग सबका साथ और सबका विश्वास में यकीन रखते हैं.  

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा कि पूर्वांचल विकास के मामले में काफी पिछड़ रहा था, लेकिन अब मुख्य धारा में है. सपा-बसपा ने उन्हें जातिवाद के नाम पर वोटबैंक बनाकर रखा, लेकिन पूर्वांचल में विकास नहीं किया है. आजमगढ़, मऊ, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर और काशी का कायाकल्प हो गया है. काशी में कभी सकरी गलियां हुआ करती थी, लेकिन अब विकास होने के बाद लोग खुली हवा सांस ले रहे हैं. 
 
वहीं, सपा नेता मनोज सिंह धूपचंदी ने कहा कि दिव्य काशी पांच हजार साल पहले से हैं. विकास के नाम पर काशी में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया बल्कि इवेंट मैनेजमेंट जरूर किया है. काशी कॉरिडोर के नाम पर मणिकर्णिका घाट की क्या हालत कर दी गई है और पुरानी मंदिरों को तोड़ दिए गए हैं. उन जगहों पर होटल बनवाने का काम किया जा रहा है, जिसे गुजरात से आकर लोग बनवा रहे हैं. बनारस के लोगों को ठगा जा रहा है. गुजरात से आकर काशी में ठेकेदारी करेंगे और यहां के लोग क्या करेंगे. 

मनोज धूपचंदी ने कहा कि बनारस में नाले बह रहे हैं, लेकिन बीजेपी इवेंट कर रही है. बीजेपी का हाल साइनिंग इंडिया वाले नारे की तरह सफाया होगा. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की यात्रा में जिस तरह से भीड़ जुट रही है. जय प्रकाश नारायण के बाद ऐसा नजारा यूपी में दिख रहा है. अखिलेश को भीड़ सुनने के लिए देर रात लोग इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

बसपा के प्रवक्ता डॉ. एमएच खान ने कहा कि यूपी का चुनाव धर्म और जाति के नाम पर नहीं होगा बल्कि किसान, रोजगार और विकास के एजेंडे पर होगा. मंदिर, मस्जिद, गंगा-यमुना ये सब लोगों के व्यक्तिगत मामले हैं. इन पर प्रदेश के लोग वोट नहीं देंगे.अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बना है. बीजेपी मंदिर की बात करती है, पर मस्जिद पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. मोहसिन रजा वक्फ के मंत्री है, लेकिन मस्जिद वाले स्थान पर नहीं गए हैं. 

मायावती के चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर साथ ही बसपा नेता ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में मायावती यूपी चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. बीजेपी की जमीन यूपी में खिसक चुकी है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार आना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास मायावती ने किया था और पांच साल के बाद बीजेपी को यह गंगा एक्सप्रेस-वे की याद आई है. साथ ही उन्होंने सपा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान पांच सौ दंगे हुए थे और योगी सरकार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रही है. 

मोहसिन राज ने कहा कि पीएम मोदी का पूर्वांचल में बार बार आना हमारे लिए गर्व की बात है. वो यूपी से सांसद हैं और हम तो चाहते कि विकास वो बार-बार आए और विकास की सौगात देंगे. योगी सरकार के आने के बाद ओयाध्या-काशी-मथुरा कि विकास कार्य किया जा रहा, क्योंकि ये करोड़ो लोगों की अस्था से जुड़ा है. सपा सरकार के दौरा अयोध्या में कारसेवक जाते थे गोली चलवा देते थे. साथ ही हिंदुत्ववादी के सवाल पर मोहसिन राज ने कहा कि राहुल गांधी को आम और अमरूद गेहूं और धान में फर्क नहीं पता तो वो हिंदू और हिंदुत्व में क्या फर्क का पता कर पाएंगे. 

Advertisement

वहीं,  बसपा नेता ने कहा कि बसपा का वोटबैंक मजबूती से जुड़ा है. बसपा का 18 से 20 फीसदी वोट फिक्स है, जो किसी भी सूरत में नहीं टूट रहे हैं. इसके अलावा सर्वजन समाज के भी हमें 10 फीसदी वोट मिल रहा है. ऐसे में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. खान ने कहा कि अखिलेश ने वादा किया था कि 16 फीसदी मुस्लिम को आरक्षण देंगे, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया, 

मोहसिन रजा ने कहा हमारी जांच एजेंसियां सक्रिय हुई हैं तो सपा के लोग सवाल खड़े करते हैं. देश में किसी आतंकवादी को गिरफ्तारी हो तो सवाल खड़े करते हैं. ईडी-सीबीआई कार्रवाई करे तो सवाल खड़े करते हैं. इन्हें सवाल खड़े करने के सिवा कुछ नहीं आता. सपा और बसपा के चार-चार बार सीएम बने, लेकिन वाराणशी में गंगा पर क्रूज चलाने के लिए ये सोच भी नहीं सके. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement