Advertisement

आजतक से सीएम योगी बोले- 'यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद, गौमाता को कटने नहीं देंगे'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजतक से कहा कि गायों को कटने नहीं देंगे और किसानों की फसलों को बचाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि कहा कि हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद करा दिया है. गायों और किसानों की रक्षा के लिए बड़े पैमाने पर 'गौशालाएं' बनाई जाएंगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • अयोध्या सीट पर 5वें चरण में मतदान होना है
  • योगी ने कहा- यूपी में अवैध बूचड़खाने बंद हो गए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पश्चिम से पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सियासी दलों के बीच जंग भी तेज होती जा रही है. भगवान राम की नगरी अयोध्या चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि गौमाता को हम किसी भी सूरत में कटने नहीं देंगे. गौशालाओं के माध्यम के प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे ताकि अन्यदाताओं को फायदा हो सके. 

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि हमने गौमाता को काटने ना देने का संकल्प लिया था. हमारी सरकार में अवैध बूचड़खाने बंद किए गए. 9 लाख से ज्यादा निराश्रित को आश्रय स्थल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे. गौमाता को कटने नहीं देंगे और अन्नदाता को ज्यादा दाम भी मिलेगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती का बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसान को उचित दाम मिले. तीसरे बजट में प्रधानमंत्री ने इसका प्रावधान भी किया है. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों की दिलचस्पी बढ़ी है. सरकार भी इस दिशा में लोगों हर संभव कदम उठा रही है. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या हमारी आस्था का केंद्र है. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसका देश को इंतजार था. अयोध्या में बन रहे राममंदिर का श्रेय योगी ने पीएम को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वह काम करके दिखाया है, जो 500 साल में नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि अब जनता की बारी है. यू उमड़ा जनसैलाब पीएम मोदी के कामों के प्रति प्रेम है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का दावा करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में फिर एक बार 300 पार, यह बीजेपी का लक्ष्य है. चार चरणों में 200 के आसपास सीटें मिलने का रुझान है. 5वें चरण के बाद सवा दो सौ और छठे सातवें तक याकड़ा 300 पार जाएगा. इस तरह 10 मार्च को बीजेपी 300 पार के साथ सरकार दोबारा से बनाएगी.

सपा पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष अनैतिक और आतंकवाद,अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों में जुड़े लोगों का समर्थन करेगा तो जांच एजेंसी अपना काम करेंगी. अपराधी का राजनीतिक संरक्षण होगा तो क्या एजेंसी हाथ पर हाथ रख कर बैठे रहेंगी. जांच एजेंसी अपना काम करेगी चेहरा देखकर काम नहीं करती हैं. 

5वें चरण के लिए 61 सीटों पर वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे थम जाएगा. इसी फेज में उन धार्मिक शहरों में भी चुनाव है, जिसके जरिए बीजेपी पूरे देश में चुनावी एजेंडा सेट करती आई है. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट में सियासी संग्राम होने है. बीजेपी ने पिछली बार इन तीनों ही जिले में क्लीन स्वीप किया था, लेकिन इस बार पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है? 

Advertisement

अयोध्या, प्रयागराज और चित्रकूट वो शहर है, जिन्हें बीजेपी ने ना सिर्फ धर्म नगरी का दर्जा दिया है बल्कि राजनीतिक लिहाज से भी पार्टी चुनावी एजेंडे को भी धार देती रही है. इसलिए इन शहरों में बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है और जीत के लिए किसी तरह का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. इन तीनों ही शहरों में बीजेपी का भले ही अभी कब्जा हो, पर इसी इलाके में सपा और सपा का भी परचम लहराता था. इसलिए विपक्षी दलों को भी अपनी वापसी की बहुत उम्मीदें दिख रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement