Advertisement

पंचायत आजतक: 2022 में 2014, 2017 और 2019 का जनादेश दोहराएगी यूपी की जनता- योगी आदित्यनाथ

यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'पंचायत आजतक' के मंच पर कहा कि 'उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में 2014, 2017 और 2019 का जनादेश दोहराएगी.' 

सीएम योगी (फ़ाइल फोटो) सीएम योगी (फ़ाइल फोटो)
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST
  • पंचायत आजतक 2021 में सीएम योगी का बयान
  • कहा- इतिहास बनाएंगे यूपी में
  • सपा मुखिया पर योगी का तंज

Panchayat Aaj Tak UP 2021: 'पंचायत आजतक' के मंच पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत दावा किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 2022 में 2014, 2017 और 2019 का जनादेश दोहराएगी. सीएम योगी ने कहा कि मैं योगी भी हूं, कर्मयोगी भी हूं.   

दरअसल, यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'पंचायत आजतक' के मंच पर कहा कि 'उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में 2014, 2017 और 2019 का जनादेश दोहराएगी.' 

Advertisement

जाहिर है उनका इशारा 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की तरफ था. इन सभी चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई थी. इसी तर्ज पर एक बार फिर से यूपी में बीजेपी की सरकार 2022 में भी बनने जा रही है, ये दावा सीएम योगी ने किया है.

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा 

'पंचायत आजतक' के मंच पर सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने सपा मुखिया के 400 सीट जीतने  के दावे पर कहा कि 'सपना देखने का हक सबको है.' सीएम योगी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं कह दिया? 

Advertisement

बातचीत में सीएम योगी ने आगे कहा कि आगामी चुनाव में यूपी में बीजेपी एक बार फिर इतिहास दोहराएगी. यूपी के चुनाव साढ़े चार साल के कामकाज पर निर्भर करेंगे या इन 6 महीनों के काम पर? इस पर योगी ने कहा कि हम तो लगातार ये काम कर रहे हैं और सरकार भी हमारी ही बनेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement