Advertisement

उत्तराखंड में कांग्रेस को सता रहा 'हॉर्स ट्रेडिंग' का डर, जीते हुए विधायकों को भेजा जा सकता है छत्तीसगढ़

इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. लेकिन कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उत्तराखंड में परिवर्तन होना है. हालांकि, कांग्रेस नेता हंग असेंबली की संभावनाओं से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने तोड़फोड़ से बचने और विधायकों को एकजुट रखने के लिए ऑब्जर्वर्स भी तैनात कर दिए हैं.

भूपेश बघेल उत्तराखंड के ऑब्जर्वर बनाए गए. वे आज देहरादून पहुंचेंगे. (फाइल फोटो- पीटीआई) भूपेश बघेल उत्तराखंड के ऑब्जर्वर बनाए गए. वे आज देहरादून पहुंचेंगे. (फाइल फोटो- पीटीआई)
दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • उत्तराखंड के ऑब्जर्वर बनाए गए भूपेश बघेल
  • एग्जिट पोल में बनती दिख रही बीजेपी की सरकार

यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च यानी गुरुवार को आने हैं. नतीजों से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल, कांग्रेस को उत्तराखंड में डर है कि उसके विधायकों की खरीद फरोख्त हो सकती है, ऐसे में कांग्रेस नतीजों के बाद विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज सकती है. 

इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. लेकिन कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उत्तराखंड में परिवर्तन होना है. हालांकि, कांग्रेस नेता हंग असेंबली की संभावनाओं से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने तोड़फोड़ से बचने और विधायकों को एकजुट रखने के लिए ऑब्जर्वर्स भी तैनात कर दिए हैं. 

Advertisement

विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश

उत्तराखंड में कांग्रेस अपने बागियों और कुछ बड़े निर्दलीय चेहरों के साथ भी संपर्क में है. माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस अपने जीतने वाले उम्मीदवारों और निर्दलीय विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है. ताकि किसी भी तरह की तोड़फोड़ न हो. 

बघेल आज देहरादून होंगे रवाना

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नतीजों से पहले बुधवार को देहरादून रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद दीपक हुड्डा के साथ मिलकर उत्तराखंड में चुनाव के बाद की स्थिति को संभालेंगे. दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को ही देहरादून पहुंच चुके हैं. उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत भी नतीजों के दिन देहरादून पहुंच जाएंगे. वे ऑब्जर्वर्स के साथ चुनाव के दिन स्थिति पर नजर रखेंगे. 

क्या कह रहे एग्जिट पोल?

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 20-30 सीटें जाती दिख रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement