
यूपी, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च यानी गुरुवार को आने हैं. नतीजों से पहले कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल, कांग्रेस को उत्तराखंड में डर है कि उसके विधायकों की खरीद फरोख्त हो सकती है, ऐसे में कांग्रेस नतीजों के बाद विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज सकती है.
इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. लेकिन कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उत्तराखंड में परिवर्तन होना है. हालांकि, कांग्रेस नेता हंग असेंबली की संभावनाओं से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने तोड़फोड़ से बचने और विधायकों को एकजुट रखने के लिए ऑब्जर्वर्स भी तैनात कर दिए हैं.
विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश
उत्तराखंड में कांग्रेस अपने बागियों और कुछ बड़े निर्दलीय चेहरों के साथ भी संपर्क में है. माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस अपने जीतने वाले उम्मीदवारों और निर्दलीय विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है. ताकि किसी भी तरह की तोड़फोड़ न हो.
बघेल आज देहरादून होंगे रवाना
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नतीजों से पहले बुधवार को देहरादून रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद दीपक हुड्डा के साथ मिलकर उत्तराखंड में चुनाव के बाद की स्थिति को संभालेंगे. दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को ही देहरादून पहुंच चुके हैं. उधर, पूर्व सीएम हरीश रावत भी नतीजों के दिन देहरादून पहुंच जाएंगे. वे ऑब्जर्वर्स के साथ चुनाव के दिन स्थिति पर नजर रखेंगे.
क्या कह रहे एग्जिट पोल?
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 36-46 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 20-30 सीटें जाती दिख रही हैं.