Advertisement

UP: उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार, लेकिन जारी करने से क्यों हिचकिचा रही कांग्रेस?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है, और सभी दल अपने-अपने प्रयासों में जुटी है. करीब महीने भर पहले कांग्रेस ने संभावित 50 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली थी, लेकिन अभी भी इंतजार ही किया जा रहा है,

सांकेितिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेितिक तस्वीर (पीटीआई)
आशीष श्रीवास्तव
  • ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • 1 महीने पहले करीब 50 उम्मीदवारों की सूची तय हो चुकी
  • लिस्ट में शामिल कई नेता पार्टी ही छोड़ गए
  • किसी के जाने या आने से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ताः प्रवक्ता

कांग्रेस अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने शुरुआती टिकट घोषित करने में अजीब कशमकश में फंसी हुई है. साफ तौर से कांग्रेस टिकट का ऐलान करने पर इसलिए घबरा रही है क्योंकि उसके बहुत से जिताऊ कैंडिडेट और पुराने नेता जो कांग्रेस की जारी होने वाली टिकट लिस्ट में थे वे ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस जल्दबाजी में टिकट डिक्लेरेशन करके अपनी किरकिरी नहीं कराना चाहती है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1 महीने पहले और कांग्रेस 50 टिकट जारी करने वाली थी लेकिन उसका प्रोग्राम पोस्टपोन हो गया. इस दौरान और उसे कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस को छोड़ दिया जिनका नाम उस लिस्ट में था.

कांग्रेस के जिताऊ कैंडिडेट और पुराने नेता जो कांग्रेस छोड़ कर जा चुके हैं जिनमें वाराणसी से ललितेश त्रिपाठी, उरई से विनोद चतुर्वेदी, झांसी से गयादीन अनुरागी, महोबा से मनोज तिवारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से इमरान मलिक सहित कई ऐसे कांग्रेस के नेता जिताऊ कैंडिडेट थे. ये लोग कांग्रेस की पहली घोषित होने वाली लिस्ट में भी शामिल थे जो अब कांग्रेस छोड़ कर जा चुके हैं.

इसे भी क्लिक करें --- UP Election: सरकार बनने पर लड़कियों को स्कूटी और स्मार्टफोन, महिला वोटरों को साधने के लिए प्रियंका का बड़ा दांव

ऐसे में कांग्रेस अपने टिकट की घोषणा करने में काफी बच रही है कि अगर वह टिकट घोषित करती है ऐसे में अगर पार्टी का कोई जिताऊ कैंडिडेट कांग्रेस छोड़ जाता है तो पार्टी की काफी किरकिरी होगी और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पक्ष मजबूत नहीं होगा.

Advertisement

जल्द ही टिकट घोषित होंगेः प्रवक्ता

कांग्रेस के यूपी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, कांग्रेस में टिकट घोषणा करने की तैयारी चल रही है और जल्द ही टिकट घोषित किए जाएंगे, ऐसे में जो नेता कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं. उनके जाने से या आने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के सम्मान में लड़ रही है. और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement