Advertisement

Corona का असर, कांग्रेस ने दो हफ्तों के लिए यूपी में रैलियों और कार्यक्रमों पर लगाई रोक

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी दिखने लगा है. कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दो हफ्तों तक उत्तर प्रदेश में रैलियां और कार्यक्रम न करने का फैसला किया है. अन्य राज्यों में स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.

कांग्रेस ने यूपी में दो हफ्तों तक रैलियां न करने का ऐलान किया. (फाइल फोटो- पीटीआई) कांग्रेस ने यूपी में दो हफ्तों तक रैलियां न करने का ऐलान किया. (फाइल फोटो- पीटीआई)
सुप्रिया भारद्वाज
  • लखनऊ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • कोरोना के बढ़ते केसों के चलते कांग्रेस ने यूपी में दो हफ्तों तक रैलियां न करने का फैसला किया
  • कांग्रेस ने राज्य कमेटियों से कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर ऐसे कदम उठाने के लिए कहा
  • यूपी में दो हफ्तों के बाद स्थिति की दोबारा होगी समीक्षा

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी दिखने लगा है. कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दो हफ्तों तक उत्तर प्रदेश में रैलियां और कार्यक्रम न करने का फैसला किया है. अन्य राज्यों में स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आजतक से बातचीत में कहा, कांग्रेस पार्टी देश में कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते चिंता में है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने दो हफ्तों तक राज्य में रैलियां न करने का फैसला किया है. इसके बाद स्थिति का जायजा लेकर आगे फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस ने इसकी शुरुआत की है. हमें लगता है कि अन्य पार्टियां भी कांग्रेस के रैली न करने जैसे कदम पर विचार करेंगी. उन्होंने कहा, हमने अन्य राज्यों से भी स्थिति का जायजा लेकर फैसला लेने के लिए कहा है. 

कोरोना के बढ़ते केसों के लिए केंद्र जिम्मेदार

वेणुगोपाल ने कहा, जो कुछ स्थिति बन रही है, वह सब केंद्र सरकार की देरी की वजह से है. देश में वैक्सीन की कमी है. देश में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, लेकिन वैक्सीन है कहां. 

कांग्रेस ने मैराथन यात्राएं रद्द कीं 

कांग्रेस ने कोरोना के चलते लड़की हूं, लड़ सकती हूं मैराथन को रद्द कर दिया. नोएडा, वाराणसी समेत तमाम जिलों में 7-8 मैराथन होनी थीं

कांग्रेस ने बदली रणनीति

देश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कांग्रेस ने राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने कोरोना के चलते चुनाव में डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर होगा. इसके साथ ही छोटी जनसभाओं के साथ साथ वर्चुअल रैलियां करने पर भी विचार किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement