
Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज लखनऊ में आज तक की 'चुनावी महाबैठक' हुई.. पंचायत आजतक के 'पिक्चर अभी बाकी है' सेशन में भोजपुरी गायक और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ भी शामिल हुए.
2019 के लोकसभा चुनाव में निरहुआ ने बीजेपी के टिकट पर आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था, लेकिन अखिलेश यादव से हार गए थे. इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "अभी भी वहां सांसद मैं ही हूं, क्योंकि जिनको हमारे आजमगढ़ की जनता ने चुना, वो कभी जाते नहीं है, जाता हमेशा मैं ही हूं. आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का एक कारण ये भी था कि हीरो की एंट्री हमेशा बड़ी होनी चाहिए. जब एंट्री बड़ी होती है. अभी तो हमने एंट्री मारी है, उसके बाद इंटरवल, फिर क्लाइमैक्स, अभी तो बहुत टाइम है. अभी तो शुरुआत थी."
मनोज तिवारी के साथ जुगलबंदी को लेकर उन्होंने कहा, मनोज भैया हमारे लिए गुरु हैं और इनको तो हम भगवान की तरह देखते हैं कि इन्होंने ही हमें रास्ता दिखाया है कि एक गायक भी हीरो बनने के बारे में सोच सकता है.
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
उन्होंने कहा, हमारी जुगलबंदी के कारण ही हमें जुगल जोड़ी कहा जाता है. जैसे हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जुगलबंदी है. उन्होंने जुगलबंदी को लेकर एक गाना भी गाया, "जुगल जोड़ी ओ जुगल जोड़ी...जुगल जोड़ी ओ जुगल जोड़ी...अब पीओके न छोड़ी.." अपनी और मनोज तिवारी की जुगल जोड़ी को लेकर उन्होंने गाया, "जुगल जोड़ी ओ जुगल जोड़ी...एक्को सीटिया न छोड़ी..."
इस पर मनोज तिवारी ने 'एक्को सीटिया न छोड़ी' का मतलब समझाते हुए कहा कि इस बार चुनाव में हम एक भी सीट नहीं छोड़ेंगे, सारी की सारी जितेंगे. इसके बाद निरहुआ ने कहा, जब हम 403 का लक्ष्य बनाकर चलेंगे तभी तो 300 सीट जीतेंगे.