Advertisement

पंचायत आज तक 2021: हम बार-बार सत्ता में आने वाले लोग हैं, ये बीजेपी का इतिहास है- दिनेश शर्मा

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी में सरकारें बदलने के इतिहास के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि हम बार-बार सत्ता में आने वाले लोग हैं, ये बीजेपी का इतिहास है.

पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा. पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:09 AM IST
  • हम बार-बार सत्ता में आने वाले लोग- दिनेश शर्मा
  • दिनेश शर्मा ने गिनाए एमपी, असम, गोवा के उदाहरण
  • स्कूल खोलने के प्लान के बारे में भी बताया

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले आजतक ने एक बड़ी 'चुनावी महाबैठक' का आयोजन किया. शुक्रवार को इस महाबैठक में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शिरकत की. इस बैठक में उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से सत्ता में लौटेगी.

Advertisement

दरअसल, उनसे सवाल किया गया कि यूपी में सरकार बदलने का इतिहास रहा है. आजतक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि आपने जो काम किया है जो इस मंच पर गिना रहे हैं, क्या वो काम जनता को समझा पा रहे हैं? यूपी में तो पांच साल के बाद सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ता है. 

इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतिहास रहा है, हम बार-बार सत्ता में आने वाले लोग हैं. मध्य प्रदेश में हम बार-बार आते हैं,कर्नाटक में हम फिर से आए, असम में दूसरी बार सरकार बनाई है. गोवा में हम लौटकर आए हैं. ये बीजेपी का इतिहास नहीं ये दूसरे दलों का इतिहास है कि वो लौटकर नहीं आते हैं. बीजेपी बार-बार लौटकर आती है.

उन्होंने इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच स्कूल खोले जाने के प्लान के बारे में बताया. यूपी में 16 अगस्त से स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, "जब कोरोना की स्थिति यहां काफी हद तक नियंत्रण में आ गई तो 9वीं से 12वीं और डिग्री कॉलेज को खोलने का हमने फैसला लिया." उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में जहां कहीं भी स्कूल खुले हैं, उनमें सबसे सुरक्षित यूपी के स्कूल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- पंचायत आज तक 2021:अखिलेश की साइकिल यात्रा पर बोले दिनेश शर्मा-अच्छा है बीएमडब्लयू वाले थोड़ा हांफें!

उन्होंने कहा, "कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हमने एक बार में 50% छात्रों को ही बुलाया है. 50% छात्र सुबह 8 से 12 बजे आएंगे और बाकी छात्र 12:30 से 4:30 तक आएंगे. बच्चों की उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement