Advertisement

Durga Shankar Mishra: IIT से पढ़े, मेट्रो प्रोजेक्ट से कनेक्शन, जानिए कौन हैं UP के नए मुख्य सचिव

दुर्गाशंकर मिश्रा को 1985 बैच के IAS अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है. आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे.

यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • मिश्रा बैठक में शामिल होने सीधे एयरपोर्ट से पहुंचे
  • आरके तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है. नए मुख्य सचिव गुरुवार को चुनाव आयोग की बैठक में शामिल होने सीधे एयरपोर्ट से पहुंचे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

दुर्गा शंकर मिश्रा ने आजतक से कहा कि अभी ज्वाइन नहीं किया है, बल्कि एयरपोर्ट से सीधे आ रहे हैं. कुछ कागजी खानापूर्ति होना अभी बाकी है. बता दें कि दुर्गाशंकर मिश्रा को 1985 बैच के IAS अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है. आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे. आरके तिवारी फरवरी 2023 में रिटायर्ड होने वाले हैं. 

Advertisement

कौन हैं दुर्गाशंकर मिश्रा


दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)ऑफिसर हैं. बता दें कि डीएस मिश्रा भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के लिए कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. यूपी के मऊ जिले के रहने वाले डीएस मिश्रा कई जिलों में डीएम रह चुके हैं. इस समय वे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं.

यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा

IIT कानपुर से पढ़े हैं डीएम मिश्रा 


दुर्गा शंकर मिश्रा ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से उन्होंने एमबीए किया है. आपको बता दें कि डीएस मिश्रा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी कर चुके हैं. 

यूपी की मेट्रो परियोजनाओं से कनेक्शन

Advertisement

नए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने यूपी की मेट्रो परियोजनाओं पर बेहतरीन काम किया है. बता दें कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में कानपुर मेट्रो के प्रायोरिटी सेक्शन का काम कंप्लीट किया. बीते दो साल में कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन में कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद उन्होंने बेहद कम समय में कानपुर मेट्रो का काम पूरा किया. इस दौरान डीएस मिश्रा ने खुद मोर्चा संभाला और वह वर्क अपडेट लेते रहे. काम की गति को लेकर भी लगातार प्रेरित करते रहे. साथ ही मुश्किलों से कैसे निकला जाता है ये बात उन्होंने कोरोना संकटकाल में साबित कर दिखाई.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement