Advertisement

UP Election: 'पहले हज हाउस बनता था, हमने मानसरोवर भवन बनवाया' सीएम योगी का सपा पर तंज

UP Assembly Elections 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके (सपा) शासन में तो बिजली की आपूर्ति भी नहीं होती थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिम यूपी की सीटों पर मतदान होगा
  • योगी बोले- सपा के शासन में तो बिजली की आपूर्ति भी नहीं होती थी

UP Assembly Elections: यूपी में चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिम यूपी की सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी की तरफ से प्रचार करने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ बीत दिन रविवार को गाज़ियाबाद पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पहले गाजियाबाद में हज हाउस बनता था, लेकिन अब हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया. उन्होंने कहा कि सपा कई वादे कर रही है, यह जानते हुए कि वह चुनाव नहीं जीतेगी.

Advertisement
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2022

 

सीएम ने कहा कि पहले माफिया व्यापारियों को परेशान करते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी भी व्यापारी, डॉक्टर या किसी गरीब व्यक्ति की संपत्ति हड़पने की हिम्मत नहीं कर सकता. अतीत में गरीबों के लिए राशन उन तक नहीं पहुंचता था . यह खाद्यान्न माफिया के जरिए बांग्लादेश जाता था. लेकिन हमने शिकंजा कसा. आज 15 करोड़ लोगों तक खाद्यान्न पहुंच रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके (सपा) शासन में तो बिजली की आपूर्ति भी नहीं होती थी.

'वे जानते हैं कि सत्ता में नहीं आने वाले'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने युवाओं को टैबलेट बांटे और वह (अखिलेश) कह रहे हैं कि वे स्मार्टफोन भी देंगे. वे जानते हैं कि सत्ता में नहीं आने वाले हैं, इसलिए हर चीज का वादा कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना को लेकर भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

Advertisement

'2017 से पहले खौफ का माहौल था'

उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा  कि सपा-बसपा सरकारों के दौरान कोरोना वायरस नहीं था, लेकिन कर्फ्यू जरूर लगा था. हमारे जमाने में कोरोना है, लेकिन कर्फ्यू नहीं है. सार्वजनिक जीवन सामान्य है. हम सभी जानते हैं कि 2017 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हालात क्या थे. हर तरफ खौफ का माहौल था. कहीं शाम के वक्त कर्फ्यू जैसा माहौल हुआ करता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement