Advertisement

UP Election 2022: दूरबीन से रखी जा रही है EVM पर नज़र, गठबंधन प्रत्याशी कर रहे हैं 24 घंटे सुरक्षा

10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने हैं. ऐसे में ईवीएम की सुरक्षा एक बड़ा मामला है. इसपर प्रशासन के अलावा, प्रत्‍याशियों ने अपनी तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्‍था चाक-चौबंद कर रखी है. मेरठ में EVM पर दूरबीन से नजर रखी जा रही है.

दूरबीन से रखी जा रही है नजर दूरबीन से रखी जा रही है नजर
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • EVM की सुरक्षा को लेकर किए गए हैं हाईटेक इंतजाम
  • 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर रख रहे हैं 24 घंटे नजर

विधानसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले पूरे प्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल चुनाव बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. ईवीएम की सुरक्षा में कोई कोर-कसर न रह जाए, इसके लिए प्रत्‍याशियों ने चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था कर रखी है. प्रत्‍याशियों की सजगता का एक उदाहरण मेरठ में देखा गया. यहां एसपी, आरएलडी गठबंधन के हस्तिनापुर प्रत्‍याशी योगेश वर्मा और उनके समर्थक, दूरबीन लेकर 10 मार्च तक के लिए स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं. 

Advertisement

EVM की सुरक्षा को लेकर हाईटेक इंतजाम

स्‍ट्रॉन्‍ग रूम और उसके आसपास के इलाके पर कड़ी नजर रखने के लिए, योगेश वर्मा ने हाईटेक इंतजाम किए हैं. स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर हस्तिनापुर के गठबंधन प्रत्याशी ने बाकायदा एक गाड़ी जिप्सी में खड़े होने की व्यवस्था की है और दूरबीन से ईवीएम पर नजर बनाए हुए हैं. 

इसी तरह से स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के आसपास किसी भी संदिग्‍ध हरकत पर नजर रखने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी और समर्थक दूरबीन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. इससे उन्‍हें दूर तक निगरानी करने में आसानी हो रही है. गठबंधन प्रत्‍याशी के समर्थक 24 घंटे तीन शिफ्ट में इस काम को कर रहे हैं.

EVM की सुरक्षा अहम सवाल

8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर रख रहे हैं 24 घंटे नजर

गठबंधन के हस्तिनापुर प्रत्याशी योगेश वर्मा का कहना है कि 24 घंटे निगाह रखी जा रही है. 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर काम किया जा रहा है और जिस तरीके से प्रशासन ने तीन घेरे के अंदर सुरक्षा बनाई हुई है, इसी तरीके से उन्होंने भी तीन घेरो में अपनी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की हुई है. साथ ही, 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा का कहना है कि यह डर नहीं, निगरानी है, जागरूकता है और वह अपने माल की हिफाजत में लगे हुए हैं, क्योंकि उनका चुनाव बीजेपी से है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरीके से संतुष्ट हैं, लेकिन वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

मेरठ में दो जगह होगी मतगणना

आप को बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना होनी है और मेरठ में सबसे पहले चरण में चुनाव हुआ था और इस बार मेरठ में दो जगह मतगणना होने की व्यवस्था की गई है. मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में हस्तिनापुर, सरधना और सिवालखास विधानसभाओं की मतगणना की जाएगी, वहीं मेरठ के लोहिया नगर मंडी में 4 विधानसभा- मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, किठौर और मेरठ कैंट चुनाव की मतगणना की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement