Advertisement

UP: हमलावर ओवैसी को मारना नहीं चाहते थे, क्रॉनोलॉजी समझिए: संजय राउत

शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला मामले में कहा है कि क्रोनोलॉजी समझ लेनी चाहिए. हमलावर ओवैसी को मारना या उनका खून नहीं निकालना चाहते थे. वे एक समुदाय को संदेश देना चाहते थे. संजय राउत ने इसके अलावा अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, मायावती और भाजपा को लेकर भी अपनी राय रखी.

संजय राउत. -फाइल फोटो संजय राउत. -फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • राउत ने कहा- योगी के लिए प्रेम, पर बीजेपी को लेकर मेरे दिल में असंतोष
  • बेईमानी नहीं हुई तो यूपी से बीजेपी सरकार का सफाया होगा: राउत

शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले उन्हें न तो मारना चाहते थे और न ही उनका खून निकालना चाहते थे. हमलावर किसी एक समुदाय को संदेश देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि यूपी में मुस्लिम वोटर ओवैसी के साथ नहीं हैं जिससे बीजेपी को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि ओवैसी पर हमले के आरोपी कौन हैं, यह देखना चाहिए. 

Advertisement

राउत ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर मेरे मन में इज्जत है लेकिन बीजेपी को लेकर असंतोष है. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार यूपी से जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की कोई बेईमानी नहीं हुई तो ही योगी सरकार जाएगी. उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बेईमानी कर आखिरी समय में गोलमाल हुआ था.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जनता का समर्थन मिल रहा है. अखिलेश ने जिस तरह का गठबंधन बनाया है, वे आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मायावती अखिलेश यादव के साथ आ जाती तो चुनाव का माहौल ही कुछ और होता. राउत ने कहा कि मायावती ईडी के डर से बाहर नहीं निकल रहीं हैं. ईडी से उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. 

Advertisement

राउत ने कहा कि हमने यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ जाने की चर्चा की थी मगर थोड़ी देर हो गई. यूपी में हम लगभग 60 सीटों पर उतर रहे हैं. कुछ छोटे दलों के साथ गठबंधन भी कर रहे हैं. यह 2027 की तैयारी है यूपी बड़ा राज्य है, विधानसभा भी बड़ी है. यहां परिवर्तन होने जा रहा है. राउत ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में शिवसेना यूपी में 100 के आसपास सीटों पर चुनाव लड़ेगी. किसान आंदोलन के बारे में सवाल पर राउत ने कहा कि किसानों के आंदोलन का यूपी चुनाव ही क्या, पूरे देश में फर्क पड़ेगा.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement