Advertisement

Exit Poll AajTak 2022: यूपी-पंजाब-उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार? आज शाम पांच राज्यों के एग्जिट पोल से साफ हो जाएगी तस्वीर

Exit Poll 2022: यूपी में आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो जाएंगे. मतदान पूरा होते ही शाम को एग्जिट पोल भी आएंगे, जिससे तस्वीर साफ हो जाएगी कि यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

EVM में उम्मीदवारों की किस्मत कैद हो चुकी है, आज Exit Poll 2022 आएंगे EVM में उम्मीदवारों की किस्मत कैद हो चुकी है, आज Exit Poll 2022 आएंगे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • EVM में उम्मीदवारों की किस्मत कैद हो चुकी है, आज Exit Poll 2022 आएंगे
  • चुनाव संपन्न होने से पहले Exit Poll पर पाबंदी रहती है

Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग के साथ आज सोमवार को पांच राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे. पांच राज्य जिसमें यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल है उनके चुनावी नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे, लेकिन आज शाम को Exit Poll से बहुत हद तक साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है.

यूपी के आखिरी चरण का मतदान पूर्वांचल में चल रहा है. शाम 6 बजे तक मतदान होना है. मतदान होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Exit Poll AajTak 2022: आखिर कैसे होता है Exit poll, कैसे पता चल जाते हैं काउंटिंग से पहले ही नतीजे

मतदान से पहले एग्जिट पोल पर रहता है बैन

बता दें कि चुनाव संपन्न होने से पहले कहीं भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता. इसपर निर्वाचन आयोग बैन लगा देता है. इस बार भी बैन 10 फरवरी से सात मार्च तक जारी है. इस दौरान प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चला सकता. जो भी इस नियम का पालन नहीं करता, उसे दो साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - फैक्ट चेक: एग्जिट पोल दिखा रहे यूपी में सपा-बसपा की जीत? नकली हैं ये स्क्रीनशॉट

कहां देख सकते हैं Exit Poll

Advertisement

पांचों चुनावी राज्य के सटीक Exit Poll आपको आजतक और इंडिया टुडे पर देखने को मिलेंगे. Exit Poll से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स आपको aajtak.in पर भी मिलेंगी. इसके लिए आप आजतक चैनल के साथ-साथ हमारे YouTube चैनल, फेसबुक, ट्विटर पर भी नजर रखें.  

बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुआ था. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी, वहीं मणिपुर में दो और यूपी में सात चरणों में मतदान हुआ था. फिलहाल उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. वहीं पंजाब में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement