Advertisement

UP Election 2022: अखिलेश-जयंत के जनसंपर्क में भीड़ जुटाने पर 3200 लोगों पर मुकदमा, Covid प्रोटोकॉल और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

UP Election: उत्तर प्रदेश के बागपत में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें भीड़ इकठ्ठी करने वाले कार्यकर्ताओं पर प्रसाशन ने 3200 लोगों पर कार्रवाई की है. उन पर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस, कोविड प्रोटोकॉल व आचार संहिता का उल्लघन करने का आरोप है.

अखिलेश-जयंत के जनसंपर्क में जुटी भीड़ अखिलेश-जयंत के जनसंपर्क में जुटी भीड़
भूपेन्द्र चौधरी/दुष्यंत त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा/बागपत,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • कार्यकर्ताओं संग निकाला था काफिला
  • दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है

UP Election Latest News: यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है, लेकिन इससे पहले चुनावी पार्टियां पूरा जोर लगा देना चाहती हैं. लेकिन इस बीच कोरोना के नियम और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गुरुवार देर रात समाजवादी पार्टी (SamajWadi Party Leader Akhilesh Yadav) के मुखिया अखिलेश यादव और RLD के लीडर जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने काफिला निकाला. 

Advertisement

आरोप है कि इसमें कोरोना की गाइडलाइन की अनदेखी की गई. बागपत में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भीड़ इकठ्ठा करने वाले 3200 कार्यकर्ताओं पर प्रसाशन ने शिकंजा कसा है. 

बता दें कि सपा और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने बागपत में ढोल नगाड़ों के बीच काफिला निकाला था. इस दौरान कोविड की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.इसे लेकर पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में 3200 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं. रामाला थाने में RLD प्रतियाशी डॉ. अजय कुमार समेत 600 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं. वहीं बड़ौत कोतवाली में RLD प्रत्याशी जयवीर तोमर समेत 1600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

उधर, शहर कोतवाली में RLD प्रतियाशी अहमद हमीद समेत 1000 लोगों के विरुद्ध अचार सहिंता और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं.उन पर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस, कोविड प्रोटोकॉल व आचार संहिता का उल्लघन करने का आरोप है.

Advertisement

पहले 600 लोगों की जुटाई गई थी भीड़

बता दें कि इससे पहले विधायक असलम चौधरी अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल पर समर्थकों के साथ बैनर और गाड़ियों का काफिला लेकर करीब 500 से 600 के लोगों की भीड़ के साथ पहुंचे थे. गाजियाबाद में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. ज्यादा भीड़ एकत्रित होने की वजह से कार्यक्रम के आयोजक सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी और अन्य लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला मसूरी थाने में दर्ज किया गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement